1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, एससीओ शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

४ अक्टूबर २०२४

भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 अक्टूबर को दो दिनों की यात्रा के लिए पाकिस्तान जाएंगे. 2015 के बाद पहली बार कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएगा.

https://p.dw.com/p/4lQQw
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा एससीओ सम्मेलन तक सीमित रहेगीतस्वीर: Johannes Simon/Getty Images

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार, चार अक्टूबर को बताया कि जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को होगा.

जायसवाल ने जोर देते हुए यह भी कहा कि यह यात्रा सम्मेलन में शामिल होने तक सीमित रहेगी. राष्ट्र प्रमुखों का परिषद एससीओ की दूसरी सबसे शीर्ष स्तर की संस्था है. इसकी बैठकों में अमूमन सदस्य देशों के प्रमुख हिस्सा लेते हैं.

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर असर

इस साल इस समूह की अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है, इसलिए वह इस बैठक का आयोजन कर रहा है. अगस्त में पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा था.

नरेंद्र मोदी और शाहबाज शरीफ की अलग अलग तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान संबंध 2016 से बिगड़ते जा रहे हैंतस्वीर: Kacper Pempel/REUTERS / Dogukan Keskinkilic/Anadolu/picture alliance

हालांकि 2017 से इस समूह की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ही करते रहे हैं. पिछले साल किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भी इसकी बैठक में जयशंकर ही गए थे.

जाकिर नाइक पाकिस्तान में

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बीत कई सालों से खराब चल रहे हैं. आखिरी बार 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं. उस साल मोदी भी एक छोटी और अनौपचारिक यात्रा के लिए पाकिस्तान गए थे.  

लेकिन 2016 के उरी हमलों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई. फिर 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ और भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुस कर जवाबी कार्रवाई की.

अगस्त, 2019 में जब भारत ने जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया, उसके बाद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों का दर्जा घटा दिया और द्विपक्षीय व्यापार भी बंद कर दिया.

तब से भारत का रुख भी पाकिस्तान के प्रति आक्रामक ही रहा है. ऐसे में जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि देखना होगा कि यात्रा के दौरान एससीओ के इतर और किसी विषय पर बातचीत हो पाती है या नहीं.

भारत में बेहाल हैं पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार

2023 में एससीओ की बैठक भारत के गोवा में हुई थी जहां पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आए थे. लेकिन उस बैठक के दौरान भुट्टो और जयशंकर के बीच बहस हो गई थी और दोनों अलग से एक दूसरे से नहीं मिले.

जयशंकर की श्रीलंका यात्रा

यह हाल के दिनों में भारत के पड़ोस में जयशंकर की दूसरी महत्वपूर्ण यात्रा होगी. शुक्रवार चार अक्टूबर को जयशंकर एक दिन की यात्रा पर श्रीलंका गए, जहां वो श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मिले.

मुलाकात के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि वो दिसानायके के गर्मजोशी और भारत-श्रीलंका संबंधों के लिए मार्गदर्शन की सराहना करते हैं.

कोलंबो में जयशंकर विपक्ष के भी कई नेताओं से मिले. (सीके/आरपी)