1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वतंत्रता दिवसः दुनियाभर में लहराया तिरंगा

विवेक कुमार
१५ अगस्त २०२३

भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनियाभर के शहरों में तिरंगा लहराता दिखाई दिया और राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी.

https://p.dw.com/p/4V9oo
ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा
ऑस्ट्रेलिया के वोलोनगॉन्ग में भारतीय तिरंगातस्वीर: Harshali Malvankar

ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से शहर वोलोनगॉन्ग में 15 अगस्त 2023 की सुबह भारतीय मूल के लोगों के लिए खुशनुमा सरप्राइज लेकर आयी. जब वे स्थानीय काउंसिल के दफ्तर के सामने से गुजरे तो उन्हें भारतीय तिरंगा लहराता नजर आया.

भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए काउंसिल ने भारतीय तिरंगा फहराया और सभी भारतीय-ऑस्ट्रेलियाइयों को शुभकामनाएं दीं. ऐसा दुनिया के कई देशों में देखने को मिला. तमाम राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भेजी है.

ऑस्ट्रेलिया ने दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी ने अपने संदेश में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के एक कथन का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "स्वतंत्रता की सुबह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भारत के लोगों से काम करने और जमकर मेहनत करने का आहवान किया था ताकि उनके सपनों को पूरा किया जा सके. 2023 में भारत नेहरू के सपनों की कोशिशों पर विचार कर अपनी सफलता पर गर्व कर सकते हैं."

मंगलवार को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह दुनियाभर में रहने वाले लगभग तीन करोड़ प्रवासी भारतीयों के लिए भावुक पल होता है. वे जगह-जगह तिरंगा फहरा कर अपने मुल्क, अपनी जमीन को याद करते हैं. बहुत से देशों की सरकारें और वहां के लोग इस जश्न में उनका साथ देते हैं.

दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को इस मौके पर भारतीय तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया. तिरंगे में रंगी बुर्ज खलीफा की तस्वीरें और वीडियो इस कदर शेयर की जा रही थीं कि ट्विटर पर #burjkhalifa ट्रेंडिंग टॉपिक में था.

तकनीक और परंपरा

एक अन्य ट्रेंडिंग टॉपिक #NationalAnthemAI भी था, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार राष्ट्र गान के वीडियो के कारण था. ऐसे कई वीडियो शेयर किये जा रहे हैं, जिनमें महात्मा गांधी से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक स्वतंत्रता संग्राम के कई नेताओं को राष्ट्रगान गाते दिखाया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इन लोगों के वीडियो तैयार किये गये हैं

आजाद भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमेरिका में भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें अलग-अलग भारतीय और अमेरिकी संगठनों व नेताओं ने हिस्सा लिया, जबकि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी ने खादी पहनकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. उन्होंने खादी की जैकेट पहनते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "बुना गया हर धागा एकता और टिके रहने की कहानी सुनाता है.”

भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार भारतीय मूल के रिकी केज को प्रतिष्ठित रॉयल फिलोमनी ऑर्केस्ट्रा के सौ सदस्यों को भारत के राष्ट्रगान की धुन निर्देशित करते देखा जा सकता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह वीडियो रीट्वीट किया है और लिखा है कि हर भारतीय को इस वीडियो पर गर्व होना चाहिए.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी