1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका: दुर्घटनावश गिरी पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल

आमिर अंसारी
१५ मार्च २०२२

पाकिस्तानी सीमा में भारतीय मिसाइल के गिरने की घटना पर अमेरिका ने अब प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि भारत की तरफ से मिसाइल दागा जाना एक दुर्घटना थी.

https://p.dw.com/p/48TyG
तस्वीर: Indian Press Information Bureau/handout/epa/dpa/picture alliance

मिसाइल दागे जाने को लेकर दोनों देशों के बीच बयानबाजी के बाद अब अमेरिका ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता."

उन्होंने आगे कहा, "आप इस मुद्दे पर अन्य कोई भी सवाल भारतीय रक्षा मंत्रालय से करें. उन्होंने नौ मार्च को एक बयान जारी कर साफ किया था कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था. हम उससे अलग कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."

भारत ने कहा था गलती से गिरी मिसाइल

भारत ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि उसने 9 मार्च को दुर्घटनावश एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में जा गिरी. भारत ने कहा था यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ था और इसे खेदजनक घटना बताया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा था वह भारत की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं है. और उसने संयुक्त जांच की मांग की थी. पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को तलब किया था बगैर किसी उकसावे के भारतीय मिसाइल द्वारा उसके वायुक्षेत्र के उल्लंघन को लेकर अपना गहरा प्रतिरोध दर्ज कराया था.

भारत ने पाकिस्तान की ओर गलती से दागी मिसाइल

पाकिस्तान ने साथ ही कहा था कि इसकी वजह से यात्री विमानों या फिर नागरिकों के जीवन पर खतरा हो सकता था. यही नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने शुक्रवार को संवेदनशील प्रौद्योगिकी को संभाल पाने की भारत की क्षमता पर सवाल खड़ा किया था.

तकनीकी गलती के बाद भारत सरकार ने अपने जवाब में कहा था, "9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी गलती हुई, जिसकी वजह से एक मिसाइल अचानक दाग दी गई." रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस मामले में एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि इस मिसाइल ने भारत के सिरसा से उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद मिसाइल ने अपनी दिशा बदल ली थी और पाकिस्तान की तरफ मुड़ गई थी. ये मिसाइल पाकिस्तान के मियां चानू इलाके में गिरी थी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी