1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादभारत

इस्राएल में फंसे भारतीयों के लिए "ऑपरेशन अजय"

१२ अक्टूबर २०२३

इस्राएल और हमास के आतंकवादियों के बीच जारी लड़ाई के बीच दोनों जगह मरने वालों का आंकड़ा 2,300 पार कर गया है. इसी बीच भारत ने इस्राएल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है.

https://p.dw.com/p/4XQi5
गजा-इस्राएल सीमा के पास इस्राएली सेना
गजा-इस्राएल सीमा के पास इस्राएली सेना तस्वीर: Erik Marmor/AP/picture alliance

7 अक्टूबर से जारी हमास के आतंकवादियों और इस्राएली सेना के बीच लड़ाई ने सैकड़ों लोगों की जानें ले ली है और हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस्राएली सरकार के ऊपर देश की जनता का बहुत दबाव है कि वह हमास को गजा से उखाड़ फेंके. 

हमास के आतंकवादियों द्वारा इस्राएली शहरों पर हमले के बाद कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इनमें एयर इंडिया भी शामिल है. उड़ानें रद्द होने से कई भारतीय छात्र, परिवार और धार्मिक यात्रा पर गए लोग फंसे हुए हैं.

इस्राएल में फंसे अपने लोगों को निकालने के लिए भारत ने "ऑपरेशन अजय" शुरू करने का ऐलान किया है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि इस्राएल से जो भारतीय देश लौटना चाहते हैं, उनके लिए ऑपरेशन अजय के तहत विशेष उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्राएल में करीब 18 हजार भारतीय हैं.

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सरकार विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

दूसरी ओर इस्राएल में भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसने पंजीकृत भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ान के बारे में ईमेल किया है. दूतावास ने कहा है कि अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए मेसेज भेजे जाएंगे. दूतावास 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन के माध्यम से भारतीय नागरिकों की मदद कर रहा है. उसने लोगों से शांत और सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने को कहा है.

हम हमास का नामोनिशान मिटा देंगे: इस्राएल

भारत ने कंट्रोल रूम स्थापित किया

इस्राइल और फलीस्तीन में जारी घटनाक्रम को देखते हुए स्थिति की निगरानी, जानकारी और सहयोग के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है.

रामल्ला में भारतीय प्रतिनिधि के कार्यालय ने भी 24 घंटे काम करने वाली इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की है. भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम से टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

बुधवार को जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद के साथ बात की. उन्होंने इस बातचीत को लेकर ट्वीट भी किया है. 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले के बाद जयशंकर ने पहली बार किसी अरब देश के विदेश मंत्री के साथ संपर्क साधा है.

इस्राएली सेना ने हमास के ठिकानों पर बमबारी की
इस्राएली सेना ने हमास के ठिकानों पर बमबारी कीतस्वीर: Stringer/Getty Images

संघर्ष के कारण पिछले छह दिनों में हजारों लोग मारे गए हैं, इस्राएल ने इन हत्याओं के जवाब में गजा पट्टी पर भारी बमबारी की है, जिस पर हमास का शासन है. वहीं इस्राएल ने संभावित जमीनी हमले की तैयारी के लिए फलीस्तीन क्षेत्र के आसपास अपने सैन्य बलों को तैनात कर दिया है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने अनुमानित 150 के करीब लोगों को बंधक बना लिया है, जिनमें सैनिक, महिलाएं, बच्चे और बूढ़े शामिल हैं.