1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायभारत

कफ सिरप से मौत: भारत ने दवा उत्पादन बंद कराया

१३ अक्टूबर २०२२

हरियाणा सरकार ने बुधवार को गाम्बिया में 69 बच्चों की मौत की जांच के तहत दवा फैक्ट्री में उत्पादन रुकवा दिया है.

https://p.dw.com/p/4I6vY
69 बच्चों की मौत से गम में डूबा है गाम्बिया
69 बच्चों की मौत से गम में डूबा है गाम्बिया तस्वीर: MILAN BERCKMANS/AFP

पिछले हफ्ते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि दिल्ली स्थित मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई गईं चार दवाओं में डाइथाइलीन ग्लाइकोल और इथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा सुरक्षित मानकों से 'अस्वीकार्य स्तर तक' ज्यादा है, जो घातक हो सकता है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था इन रसायनों के जहरीले असर से "किडनी को नुकसान पहुंचता है जिससे मौत भी हो सकती है." साथ ही संगठन ने कहा था कि यह दवाएं पश्चिमी अफ्रीकी देशों के अलावा भी अन्य देशों में सप्लाई की गईं होंगी.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को मीडिया को बताया, "हमने आदेश दिया है कि इस इकाई में सभी दवा के उत्पादन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए."

भारतीय दवा से बच्चों की मौत का जवाब चाहते हैं गाम्बिया के लोग

विज ने कहा कि एक प्रारंभिक जांच में कुंडली शहर में स्थित फैक्ट्री में 12 उल्लंघन पाए गए. यह दवा फैक्ट्री दिल्ली से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मेडेन फार्मास्युटिकल्स के निदेशक नरेश गोयल ने कथित तौर पर इस बात से इनकार किया है कि उनकी कंपनी में उत्पादित कफ सिरप के कारण मौतें हुईं.

उन्होंने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स अखबार को बताया, "मौतें पैरासिटामोल सिरप के कारण हुई हैं, न कि हमारी कफ सिरप के कारण."

शनिवार को गाम्बिया की पुलिस ने कहा था कि वह बच्चों की मौत की जांच शुरू कर रही है.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसे डब्ल्यूएचओ के निष्कर्षों से अवगत करा दिया गया है और वह चार उत्पादों पर अपने खुद के प्रयोगशाला परीक्षणों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा है.

भारत का कहना है कि कफ सिरप केवल गाम्बिया को निर्यात के लिए स्वीकृत किया गया था और कंपनी को भारत में ये चार दवाएं बेचने के लाइसेंस नहीं दिए गए थे.

पिछले दिनों मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "यह एक सामान्य प्रथा है कि आयात करने वाला देश गुणवत्ता मानकों पर इन आयातित उत्पादों का परीक्षण करता है और गुणवत्ता के मुताबिक खुद को संतुष्ट करता है."

गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, भारतीय कफ सिरप की जांच में जुटा डब्ल्यूएचओ

हालांकि गाम्बिया की पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर भारतीय कंपनी का नाम नहीं लिया है लेकिन कंपनी की बनाई चारों दवाओं – प्रोमेथाजीन ओरल सॉल्यूशन, कॉफेक्समैलिन बेबी कॉफ सिरप, मेकऑफ बेबी कॉफ सिरप और मैगरिप एन कोल्ड सिरप का नाम लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अमेरकी कंपनी अटलांटिक फार्मास्युटिकल्स ने इन दवाओं की कुल 50 हजार बोतलों को गाम्बिया में आयात किया था.

गाम्बिया पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "यह पुष्ट हो गया है कि बेबी सिरप की इन संक्रमित 50 हजार बोतलों में से 41,462 बोतलें जब्त कर ली गईं है. 8,538 बोतलों का अभी कुछ पता नहीं है."

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)