1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सऊदी के नोट पर गलत नक्शा, भारत ने कहा जल्द सुधारें

आमिर अंसारी
३० अक्टूबर २०२०

पिछले सप्ताह सऊदी अरब ने एक बैंक नोट जारी किया था जिसमें भारत की सीमाओं का गलत चित्रण किया गया था. भारत सरकार ने सऊदी अरब से इस गलती को सुधारने को कहा है. यह नोट जी-20 की बैठक को लेकर जारी किए गए हैं.

https://p.dw.com/p/3kdCH
तस्वीर: Fotolia/eugenesergeev

भारत सरकार ने गुरुवार, 29 अक्टूबर को सऊदी अरब से गलती को सुधारने के लिए कहा जिसमें खाड़ी देश ने जी-20 बैंक नोट में भारत की सीमाओं का गलत चित्रण किया था. भारत सरकार ने सऊदी से नक्शे को ठीक करने के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की है. दरअसल नए 20 रियाल के नोट पर प्रिंट किए गए वैश्विक मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है और इसी पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

सऊदी अरब की अगुवाई में हाल ही में जी-20 की बैठक होने वाली है और उसी मौके पर सऊदी ने 20 रियाल का नया नोट जारी किया है. इस नए नोट में किंग सलमान की तस्वीर, जी-20 सऊदी समिट का लोगो और जी-20 देशों का नक्शा दिखाया गया है. सऊदी अरब मौद्रिक प्राधिकरण ने इस नोट को 24 अक्टूबर को छापा था. जी-20 की वर्चुअल बैठक 21-22 नवंबर को होने वाली है और नक्शे को लेकर बैठक से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, "हमने सऊदी अरब को नई दिल्ली में उनके राजदूत के माध्यम से और रियाद में भी अपनी गंभीर चिंता से अवगत करा दिया है और सऊदी अरब से कहा है कि इस बारे में जल्द सही कदम उठाएं." साथ ही उन्होंने कहा, "मैं फिर एक बार कहना चाहूंगा कि केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का संपूर्ण हिस्सा भारत का अभिन्न हिस्सा है."

गौरतलब है कि इसी नक्शे में जम्मू और कश्मीर, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी शामिल है उसे एक अलग हिस्सा दिखाया गया है. यानी उसे ना भारत और ना ही पाकिस्तान का हिस्सा दर्शाया गया है. हालांकि पाकिस्तान सऊदी अरब का करीबी माना जाता है लेकिन भारत के रिश्ते हर लिहाज से सऊदी के साथ हाल के समय में मजबूत हुए हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें