1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गैंडों के सींग में लगाया जहरीला इंजेक्शन

१५ मई २०१९

दक्षिण अफ्रीका में गैंडों का शिकार रोकने के लिए एक नया तरीका आजमाया जा रहा है. इसके तहत गैंडों के सींग में जहरीला इंजेक्शन लगाया जा रहा है. जहरीले इंजेक्शन से कैसे बचेंगे गैंडे, देखिए.

https://p.dw.com/p/3IWm4
Breitmaulnashorn
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library/Ardea/J.M. Labat

जानकारों को उम्मीद है कि इस इंजेक्शन से गैंडो का सींग आकर्षक नहीं रहेगा जिससे शिकारी गैंडों का शिकार नहीं करेंगे. इस इंजेक्शन में ऐसे रसायन इस्तेमाल किए जाते हैं जिनसे सींग जहरीला और बदरंग हो जाए.

बदरंग होने की वजह से ऐसे सींग से कलात्मक चीजें नहीं बनाई जा सकेंगी और दूसरे सींग में जहरीले पदार्थ होने की वजह से उन्हें दवाओं में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इन दो कारणों से गैंडों का शिकार बढ़ रहा है. गैंडो के शिकार का कारोबार अरबों में है. इसलिए इसे रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

ये भी पढ़िए: अब इंटरनेट पर बिकने लगे हैं जंगली जानवर