1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत का पहला गोल्ड एटीएम, निकलेंगे सोने के सिक्के

९ दिसम्बर २०२२

भारत में एक ऐसा गोल्ड एटीएम लॉन्च हुआ जिससे पैसों की जगह सोने के सिक्के निकलेंगे. जानिए क्या खास है इस एटीएम में.

https://p.dw.com/p/4Khj5
सोने का सिक्का उगलने वाला गोल्ड एटीएम
सोने का सिक्का उगलने वाला गोल्ड एटीएम तस्वीर: Stringer/REUTERS

जिस तरह से लोग ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम से पैसे निकालते हैं उसी तरह से अब लोग एक खास एटीएम से सोने के सिक्के निकाल पाएंगे. हैदराबाद स्थित गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड ने गोल्ड एटीएम लगाया है. ये देश का पहला सोने के सिक्के देने वाला एटीएम है.

जब आप इस मशीन को बाहर से देखेंगे तो यह सामान्य एटीएम सी नजर आती है, लेकिन इससे नोट नहीं बल्कि सोने के सिक्के निकलते हैं, वह भी एक बटन के क्लिक करते ही. भारत में लोग सोने को बहुत सुरक्षित निवेश मानते हैं और सुरक्षित भविष्य के लिए इसमें निवेश करते हैं.

2000 साल पुरानी कांसे की मूर्तियां और सिक्के मिले

सीधे मशीन से 100 ग्राम तक सोना

हैदराबाद में गोल्ड सिक्का कंपनी ने जिस गोल्ड एटीएम को लगाया है वह 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के पलभर में हाथों में डाल देगा. इस गोल्ड एटीएम से सबसे शुद्ध माने जाने वाले 24 कैरट के सिक्के निकलेंगे.

100 ग्राम के सोने के सिक्के के लिए आपको करीब पांच लाख 75 हजार से थोड़े अधिक खर्च करने होंगे. इस एटीएम से निकलने वाला सोने का सिक्का सोने की लाइव कीमत पर आधारित होगा.

बैंकों में जमा करने की बजाय गायों में पैसा लगा रहे हैं जिम्बाब्वे के लोग

क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल

गोल्ड सिक्का के उपाध्यक्ष प्रताप ने कहा, "आभूषण के शोरूम जाने के बजाय ग्राहक यहां सीधे आ सकते हैं और वे यहां से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं."

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है. भारत की सोने की मांग का दो-तिहाई हिस्सा आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आता है, जहां आभूषण धन का एक पारंपरिक भंडार है.

1050 टन सोना खरीदकर 2021 में भारत ने तोड़े सोने के आयात के रिकॉर्डः रिपोर्ट

3 दिसंबर को लॉन्च हुआ गोल्ड एटीएम पांच किलो सोने तक को स्टोर कर सकता है. लॉन्च होने के बाद बीते दिनों कई ग्राहक इस खास एटीएम के पास लाइन लगाए दिखे, उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मनचाहा सोने का सिक्का खरीदा.

एक ग्राहक ने कहा, "पूरे लेन-देन में एक मिनट से भी कम समय लगा. इसलिए, जो कोई भी निवेश की सोच रहा है मुझे लगता है कि सोना खरीदने का यह सबसे अच्छा तरीका है."

गोल्ड एटीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम लगाया गया है. अगर कोई एटीएम के साथ छेड़छाड़ करता है तो यह अलार्म बजने लगेगा.

कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस तरह के एटीएम अन्य शहरों में भी लगाने की योजना है.

एए/सीके (रॉयटर्स)