1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकारी प्रॉजेक्ट से बेहाल इंडोनेशिया के मछुआरे

२५ अक्टूबर २०२३

2014 में इंडोनेशियन सरकार ने जर्काता के उत्तरी तट पर एक लैंड रेक्लमेशन प्रॉजेक्ट शुरू किया. इसके कारण स्थानीय मछुआरों की एक बड़ी संख्या के लिए मुसीबत बढ़ गई है. केकड़ों, मछलियों, सीपियों और घोंघों की आबादी में कमी आने से उनकी आमदनी पर बहुत असर पड़ा है. कई मछुआरे अपना पारंपरिक पेशा छोड़ चुके हैं. इसके अलावा रेक्लमेशन प्रॉजेक्ट से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.

https://p.dw.com/p/4MnFu