1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

जर्मनी में माता-पिता को मिलने वाले भत्ते में होगी कटौती

१८ अगस्त २०२३

जर्मनी में ज्यादा आय वाले परिवारों को 2024 से माता-पिता भत्ता नहीं मिलेगा. यह फैसला सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कटौती करने के लिए लिया. सरकार अपनी लागत-बचत उपायों के लिए लगातार काम कर रही है.

https://p.dw.com/p/4VJpE
स्कूल के लिए तैयार होता बच्चा
बुधवार को आधिकारिक तौर पर फैसले से की आलोचना की जा रही हैतस्वीर: Bildagentur-online/Tetra Images/dpa/picture alliance

जर्मनी में 2024 से 150,000 से ज्यादा आय वाले परिवारों को अब माता-पिता भत्ता (एल्टरनगेल्ड) नहीं मिलेगा. सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कटौती करने के लिए यह फैसला लिया. सरकार अपनी लागत-बचत उपायों के लिए लगातार काम कर रही है. एल्टार्नगेल्ड पहले सालाना मिलकर 300,000 यूरो कमाने वाले परिवारों को मिलता था. जबकि सिंगल अभिभावक के लिए यह 250,000 यूरो से कम था. यह कर योग्य आय थी.

क्या होगा असर

परिवार मंत्री लिसा पॉज ने अनुमान लगाया कि इस फैसले से 60,000 परिवार प्रभावित होंगे. उन्होंने कटौती को उचित बताते हुए कहा कि कम आय वाले परिवारों के लिए किसी भी लाभ में कटौती से बचना जरूरी है.  इस फैसले से जर्मन सरकार को अगले साल 150 यूरो मिलियन की ज्यादा छूट भी मिलेगी. 2025 में 400 यूरो मिलियन की बचत की उम्मीद है. इसके बाद अगले हर साल में 500 यूरो मिलियन की बचत होगी.

अपनी मां के साथ जाता बच्चा
जर्मनी में उन्हें 14 महीने तक एल्टार्नगेल्ड मिलता है, जो बच्चे के जन्म के बाद कम या बिल्कुल काम नहीं करते हैंतस्वीर: Michael Gstettenbauer/IMAGO

बुधवार को आधिकारिक तौर पर फैसले से की आलोचना की जा रही है. सीएसयू महासचिव मार्टिन ह्यूबर ने इसे "कई युवा परिवारों के चेहरे पर तमाचा" बताया और पढ़े-लिखे युवा महिलाएं खासतौर पर इस फैसले का खामियाजा भुगतेंगी.सीडीयू/सीएसयू संसदीय समूह के डिप्टी लीडर डोरोथी बार ने कहा, "हमें न सिर्फ उन लोगों का ध्यान रखना चाहिए जिन्हें (मासिक) ट्रांसफर भुगतान की जरूरत है, बल्कि सभी का भी ध्यान रखना चाहिए."

उन्होंने कहा, "अधिक कमाई करने वालों को बच्चे पैदा करने का विकल्प चुनना चाहिए. माता-पिता का भत्ता इस उद्देश्य को पूरा करता है."जर्मनी के सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, पिछले साल जर्मनी में 1.8 मिलियन लोगों को एल्टार्नगेल्ड प्राप्त हुआ, जिनमें से अधिकांश महिलाएं (सिर्फ 1.4 मिलियन से कम) थीं.

एल्टार्नगेल्ड कैसे काम करता है?

जर्मनी में उन्हें 14 महीने तक एल्टार्नगेल्ड मिलता है, जो बच्चे के जन्म के बाद कम या बिल्कुल काम नहीं करते हैं. नई माताओं को पूरी तनख्वाह भी मिलती है. जिसमें एम्प्लायर जन्म से छह हफ्ते पहले और आठ हफ्ते बाद तक पूरा भुगतान करता है. एल्टरनगेल्ड माता और पिता दोनों के लिए होता है. इसका मकसद उन्हें आर्थिक मदद देना होता है. साथ ही, माता-पिता को अपने नए बच्चे के लिए समय निकालने का मौका देता है.

टीवी देखते बच्चे
एल्टरनगेल्ड माता और पिता दोनों के लिए होता है. इसका मकसद उन्हें आर्थिक मदद देना होता हैतस्वीर: Waltraud Grubitzsch/dpa/picture alliance

एल्टार्नगेल्ड की राशि माता-पिता ने अपने बच्चे के जन्म से पहले कितना कमाया पर निर्भर करती है. लेकिन इसकी अधिकतम सीमा 1,800 यूरो प्रति माह है. 2007 में इसकी शुरुआत के बाद से, एल्टरनगेल्ड में वृद्धि नहीं की गई है.

निम्न जन्म दर में वृद्धि

एल्टार्नगेल्डके मूल उद्देश्यों में से एक कम जन्म दर को बढ़ाने की कोशिश करना है. यह खासतौर पर पढ़े-लिखे और उच्च आय वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए था. 2007 में जर्मनी में जन्म दर प्रति महिला 1.36 बच्चे थी. यह दुनिया में सबसे कम में से एक है. फिलहाल, यह 1.46 है.

लाभ मुख्य रूप से घर पर रहने वाले माता-पिता के लिए आय मुआवजे के रूप में काम करता है. इसका उद्देश्य खासतौर पर महिलाओं के लिए आर्थिक निर्भरता के जोखिम को कम करना है. साथ ही, अधिक कमाई करने वाले पेरेंट्स (आमतौर पर पुरुष) के लिए भी पैरेंट्स लीव लेने के लिए एक प्रोत्साहन बनाया गया.

पीवाई/एसबी