1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधजर्मनी

जर्मनी: बाल यौन शोषण से जुड़े मामलों में उछाल

९ नवम्बर २०२१

जर्मनी की केंद्रीय पुलिस (बीकेए) के प्रमुख होल्गर मुइंच का कहना है कि जर्मनी में बाल यौन शोषण की तस्वीरें देखने के इच्छुक लोगों की संख्या एक साल में दोगुनी हो गई है.

https://p.dw.com/p/42l9T
तस्वीर: Andreas Franke/picture alliance

मुइंच का कहना है कि बाल यौन शोषण में वृद्धि के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने के लिए पुलिस के पास सीमित संसाधन हैं. उन्होंने जर्मन अखबार बिल्ड अम सोंटाग के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के यौन शोषण की रिपोर्टें भी बढ़ी हैं और इससे आपराधिक जांच में वृद्धि हुई है. बीकेए प्रमुख ने इस वृद्धि को "असाधारण" बताया है.

दूसरी ओर पुलिस एजेंसी के मुताबिक जर्मनी में 2600 बच्चों के यौन शोषण की अतिरिक्त घटनाएं एक अमेरिकी संगठन द्वारा दर्ज की गई हैं. यह संगठन बाल संरक्षण का एक सक्रिय समूह है. बीकेए के मुताबिक साल 2020 में पुलिस को विभिन्न स्रोतों से बच्चों के संभावित यौन शोषण और उनके चित्रों के वितरण की 55 हजार से अधिक सूचनाएं मिली थी. बीकेए प्रमुख का यह बयान जर्मनी के पश्चिमोत्तर शहर इस्न ब्रूक के एक पादरी से बाल यौन शोषण की तस्वीरें बनाने के आरोप में पूछताछ के बाद आया है.

मुइंच ने इस वर्ष के लिए विशिष्ट आंकड़े नहीं दिए, लेकिन 2020 में बीकेए ने 18,761 मामले दर्ज किए थे, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत की वृद्धि थी.

मुइंच ने कहा, "इस तरह के अपराधों के बारे में हमें प्राप्त होने वाली रिपोर्टों की संख्या बढ़ रही है और जांच की संख्या भी बढ़ रही है." इसी साल मई में जर्मन अधिकारियों ने ‘बॉयजटाउन' नाम की एक वेबसाइट को बंद किया था जो बच्चों के यौन शोषण की दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक थी. उस समय पुलिस ने बताया था कि कई महीने की जांच के बाद अप्रैल में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी उम्र 40 से 64 साल के बीच है.

यह वेबसाइट जून 2019 से चल रही थी और इसके चार लाख से ज्यादा सदस्य थे. इसका इस्तेमाल कथित डार्कनेट के जरिए ही किया जा सकता था. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें से तीन पर इस साइट को चलाने का शक था. एक व्यक्ति रजिस्टर्ड सदस्य होने के संहेद में पकड़ा गया था. पुलिस के मुताबिक यह सबसे सक्रिय सदस्य था और 3,500 पोस्ट अपलोड कर चुका था.

एए/सीके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी