1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्लाइट में शराब क्यों नहीं पीनी चाहिए

११ जून २०२४

एक नई जर्मन रिसर्च में कहा गया है कि फ्लाइट में सोने से पहले शराब पीना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

https://p.dw.com/p/4gv7s
लुफ्थांसा एयरलाइन में शराब परोसते विमानकर्मी
उड़ान के दौरान अल्कोहल पीने से सेहत को बड़े खतरे हो सकते हैंतस्वीर: Roland Weihrauch/dpa/picture alliance

हवाई जहाज में शराब पीने के लिए यात्रियों के पास अनगिनत कारण हो सकते हैं. बहुत से लोगों के लिए शराब पीना, छुट्टियों की शुरुआत या अंत का जश्न हो सकता है. कुछ लोग मानते हैं कि एक गिलास वाइन उन्हें बेहतर नींद लेने में मदद करती है, वहीं कुछ अन्य मानते हैं कि फ्लाइट की हलचल से निजात दिलाने में शराब मददगार है. लेकिन जर्मन एयरोस्पेस सेंटर (डीएलआर) और आरडब्ल्युटीएच आखेन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने एक नया पेपर पब्लिश करके सुझाव दिया है कि उड़ान के दौरान अल्कोहल पीने से सेहत को बड़े खतरे हो सकते हैं, खासकर बूढ़े यात्रियों को जिन्हें पहले से ही कोई बीमारी है.

ऑक्सीजन कम, धड़कन तेज

फ्लाइट के दौरान हवाई जहाज में हवा का दबाव कृत्रिम तौर पर बनाया जाता है. यह समुद्र के स्तर पर वायु के दबाव से मेल नहीं खाता बल्कि 2,500 मीटर की ऊंचाई पर हवा के दबाव जितना होता है. ये ऐसा हुआ जैसा किसी मध्यम ऊंचाई के पहाड़ पर होना. ऊंचाई जितनी ज्यादा होगी, हवा का दबाव उतना कम होगा और खून में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम होगी.

जर्नल थोरैक्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में ऑक्सीजन सैचुरेशन का स्तर 90 प्रतिशत होता है. जब यह इसके नीचे जाता है तो मांसपेशियों और शरीर के अंगों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन नहीं मिलती क्योंकि शरीर दिमाग को ऑक्सीजन सुनिश्चित करने की कोशिश में लगा रहता है.खून में ऑक्सीजन की कमी से जी मिचलाने और चक्कर आने के हालात बन सकते हैं. ज्यादा संवेदनशील लोग इस स्थिति में ज्यादा गहरी और तेज सांस भरने लगते हैं. ऑक्सीजन की कमी तब भी हो सकती है जब अल्कोहल की वजह से, सोते समय दिल की धड़कनें बढ़ जाएं.

शराब और कम ऑक्सीजन के बीच रिश्ता

इस स्टडी के लिए 48 लोगों के समूह को दो गुटों में बांटा गया. एक समूह का अध्ययन सामान्य वायु दबाव वाले माहौल में स्लीप लैब में किया गया. दूसरे ग्रुप को ऑल्टीट्यूट चेंबर में हवाई जहाज के भीतर रखे जाने वाले दबाव के समान स्थितियों में परखा गया. दोनों ही समूहों में केवल कुछ प्रतिभागियों ने शराब का सेवन किया. इस स्टडी में पता चला कि एयरक्राफ्ट जैसे केबिन में शराब पीने वाले लोगों की औसत धड़कन, सोते समय बढ़कर 88 प्रति मिनट हो गई. उनके खून में ऑक्सीजन की दर गिरकर 85 फीसदी हो गई.

उनके दिल की औसत धड़कन, दूसरे समूह के मुकाबले तेज थी और ऑक्सीजन का स्तर नीचे. ऐसे देखने पर यह अंतर ज्यादा गंभीर नहीं लगता लेकिन युवा और स्वस्थ प्रतिभागियों पर भी शराब का नकारात्मक असर बिल्कुल साफ तौर पर दिखा. बूढ़े और बीमार लोगों के लिए ऑक्सीजन का नीचे के स्तर पर होना और बहुत तेज धड़कनें खतरनाक साबित हो सकती हैं.

बेल्जियम के लांबिक बीयर ग्लास में भरी बीयर
वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाई जहाज में शराब पीने के नियमों में बदलाव करके इसमें कमी लाने की कोशिश की जानी चाहिए. तस्वीर: Pond5 Images/IMAGO

क्या फ्लाइट पर अल्कोहल बैन होनी चाहिए

हवाई जहाज में अल्कोहल को बैन करने का सवाल दशकों से बना हुआ है और इस पर अब भी बहस जारी है. यह स्टडी जो निश्चित तौर पर अंतिम नहीं है, किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंचती. परीक्षण में शामिल समूह बहुत छोटा था और उसमें युवा व स्वस्थ लोगों ने हिस्सा लिया. यही नहीं, प्रतिभागी लेट कर सोए जो जहाज में हर यात्री नहीं करता. हालांकि रिसर्चरों को उम्मीद है कि इससे और नए शोधों का रास्ता खुलेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाई जहाज में शराब पीने के नियमों में बदलाव करके अल्कोहल पीने में कमी लाने की कोशिश की जानी चाहिए. 

अफ्रीका में भी पी जाती है ताड़ी