1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जॉर्ज फ्लॉयड की याद में निकाली रैली

२४ मई २०२१

अमेरिका के मिनियापोलिस में पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन के हाथों मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड की पहली बरसी से पहले उनकी याद में परिवार और अधिकार कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.

https://p.dw.com/p/3tqMm
तस्वीर: Nicholas Pfosi/REUTERS

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी से पहले ही कई कार्यकर्ता और उनके परिवार वाले उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए. पिछले साल एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को घुटने से दबा कर मार डाला था. पिछले साल 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे अमेरिकी में विरोध की लहर उठ गई. फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी से दो दिन पहले रविवार 23 मई को मिनियापोलिस में एक रैली निकाली गई, जिसमें उनके परिवार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मंगलवार, 25 मई को फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी है. रविवार को फ्लॉयड का परिवार, कई मानवाधिकार कार्यकर्ता और पुलिस की बर्बरता के कई अन्य पीड़ितों के परिवार मिनियापोलिस में कोर्टहाउस के बाहर जमा हुए, जहां लगभग एक महीने तक मुकदमा पहले ही पूरा हो चुका है.

पिछले साल पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड की गर्दन अपने घुटने से दबा रखा था और उसकी गिड़गिड़ाहट को नहीं सुन रहा था, फ्लॉयड बार-बार कह रहे थे, "प्लीज, प्लीज, प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. प्लीज" इस दौरान वह कराह भी रहे थे. अधिकारी ने तब तक अपना घुटना नहीं हटाया, जब तक कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्ट्रेचर पर नहीं चढ़ा दिया. इस दौरान बहुत सारे लोग वहां जमा हो गए और कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था और दुनियाभर में इसको लेकर प्रदर्शन हुए थे.

USA New York George Floyd Gedenkmarsch Jahrestag Protest
जॉर्ज फ्लॉयड की याद में रैली के दौरान नारे भी लगाए गएतस्वीर: Eduardo Munoz Alvarez/AP Photo/picture alliance

रविवार को इस रैली में शामिल लोगों के हाथों में फ्लॉयड, फ्लैंडो कैसल और कई अन्य अश्वेत लोगों की तस्वीरें थीं, जो पुलिस ज्यादती के कारण मारे गए. रैली में शामिल लोगों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' के नारे लगाए. उन्होंने नारे लगाए, "न्याय नहीं, तो शांति नहीं." इसी साल अप्रैल में अमेरिका की एक अदालत ने फ्लॉयड की हत्या के मामले में पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन को सभी आरोपों में दोषी पाया था.

पिछला साल दर्दनाक रहा

रैली के दौरान कई कार्यकर्ताओं, फ्लॉयड के परिवार के कई सदस्यों और उनके वकील बेन क्रंप समेत कई अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया. फ्लॉयड की बहन ब्रिजेट ने कहा, "यह एक लंबा साल रहा है. यह एक बहुत ही दर्दनाक वर्ष रहा. मैं उनके लिए खड़ी रहूंगी. मैं उनके लिए आवाज बनूंगी और बदलाव के लिए आवाज उठाती रहूंगी." अधिकार कार्यकर्ता रेवरेंड अल शार्प्टन ने रैली के दौरान कहा, "अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े कलंक में से एक है." उन्होंने कहा, "जॉर्ज फ्लॉयड के साथ-साथ कई अन्य लोगों के साथ जो हुआ, वह न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया भर में बदलाव ला रहा है."

न्यूयॉर्क में भी रैली

इसी तरह की एक रैली न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रविवार को आयोजित की गई जिसमें फ्लॉयड के भाई टेरेंस भी शामिल हुए थे. टेरेंस ने समर्थकों से कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा मारे गए अन्य पीड़ितों की खातिर अपने भाई, जॉर्ज फ्लॉयड का नाम जीवित रखने की जरूरत है. फ्लॉयड की मौत की बरसी से पहले इस आयोजन से संबंधित कई अन्य कार्यक्रम हुए और लोग भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए ऑनलाइन भी मिले. रिपोर्टों के मुताबिक इस तरह के और भी कार्यक्रम सोमवार को निर्धारित हैं.

एए/वीके (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें