1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी के एक अस्पताल में चार शव मिले

२९ अप्रैल २०२१

जर्मनी की राजधानी बर्लिन के पास एक अस्पताल में चार लोगों के मृत पाए जाने के बाद 51 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

https://p.dw.com/p/3siFk
तस्वीर: Paul Zinken/dpa/picture alliance

ब्रान्डेनबुर्ग की राजधानी पॉट्सडैम स्थित ओबेरलिन क्लिनिक में बुधवार शाम चार लोगों के शव बरामद हुए. एक व्यक्ति घायल अवस्था में भी मिला है. पुलिस ने जानकारी दी है कि बुधवार देर रात यह घटना घटी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चारों लोगों की मौत की वजह हिंसक है.

पुलिस प्रवक्ता थॉर्स्टन हर्बस्ट ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि महिला पर चारों लोगों की हत्या करने का संदेह है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ब्रान्डेनबुर्ग राज्य की पुलिस ने कहा है कि रात नौ बजे के बाद उसे घटना की जानकारी मिली. अफसरों के मुताबिक मृतकों की हालत देखकर लगता है कि उन पर तेज वार हुए थे.

स्थानीय अखबार पोट्सडैमर नोएस्ते नाख्रिष्टन ने लिखा है कि पीड़ित अस्पताल के मरीज थे. टागेसश्पील अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अपराध अस्पताल के उस हिस्से में हुआ है जहां मानसिक विकास संबंधी समस्याओं वाले रोगियों की मांसपेशियों और कंकाल से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता है. ओबेरलिन क्लिनिक एक ऑर्थोपैडिक अस्पताल है जहां 160 बिस्तर और 360 कर्मचारी हैं.

वीके/एए (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें