1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महाराष्ट्र: कोविड मरीजों पर टूटा कहर,आईसीयू में आग से 13 मरे

२३ अप्रैल २०२१

महाराष्ट्र के विरार स्थित कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्य इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है और संक्रमण पूरे राज्य में तेजी से फैला हुआ है.

https://p.dw.com/p/3sS3g
तस्वीर: ADNAN ABIDI/REUTERS

महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शुक्रवार तड़के आग लग गई, जिसमें कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के आईसीयू के एयर कंडिशनिंग यूनिट के पास लगी और देखते ही देखते तेजी से फैल गई. हादसे के वक्त 17 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जिनमें कुछ महिला मरीज भी शामिल थीं. आग लगने की सूचना के पांच मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी. आग को काबू करने के बाद अस्पताल में मौजूद बाकी के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. वसई विरार नगर निगम के दमकल कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

विजय बल्लभ कोविड मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल था और यहां पर कोरोना के मरीजों का ही इलाज हो रहा था. विजय बल्लभ अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने पत्रकारों से कहा, "हादसे के वक्त 90 मरीज अस्पताल में भर्ती थे." आग की घटना के तुरंत बाद अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई. अस्पताल के कर्मचारी मरीजों को बाहर लाते दिखाई दिए और मरीजों के रिश्तेदार और करीबी जो अस्पताल के बाहर थे, वे भी मदद के लिए दौड़ पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरार के अस्पताल में हुए हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे ने अस्पताल के आईसीयू में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह एक बड़ा हादसा है. जो लोग इस हादसे के लिए दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी."

महाराष्ट्र में दो दिन पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था. नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की घटना के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई थी. यह हादसा नासिक के जाकिर हुसैन म्युनिसिपल अस्पताल में हुआ था, जहां केवल कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में करीब 150 ऐसे मरीज भर्ती थे, जिन्हें या तो ऑक्सीजन लगातार दी जा रहा थी, या वे वेंटिलेटर पर थे. मरने वाले सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे.

भारत में कोरोना का कोहराम

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर रोज संक्रमित मरीजों के नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोरोना केस आए और 2,263 संक्रमितों की जान गई. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 सबसे गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गई है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि 60 अन्य मरीजों की जान अभी भी खतरे में है. अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई की अपील की है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें