1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडियासंयुक्त राज्य अमेरिका

फेसबुक ला रही है ट्विटर जैसा ऐप, नाम है थ्रेड्स

४ जुलाई २०२३

ट्विटर का मुकाबला करने के लिए एक और ऐप बाजार में आ रहा है, लेकिन इस बार लाने वाली कंपनी है फेसबुक और इंस्टा जैसे प्लैटफॉर्म की मालिक, मेटा.

https://p.dw.com/p/4TNSa
मेटा की नयी ऐप थ्रेड्स
मेटा की नयी ऐप थ्रेड्सतस्वीर: Yves Herman/REUTERS

टेक कंपनी मेटा ने कहा है कि ट्विटर के मुकाबले में वह अपनी एक वैसी ही सोशल मीडिया वेबसाइट लाने जा रही है. इसी हफ्ते गुरुवार को यह नयी वेबसाइट शुरू हो जाएगी, जिसका नाम है थ्रेड्स. थ्रेड्स ऐप को अभी से एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और यह इंस्टाग्राम से सीधे लिंक होगा.

इस ऐप की तस्वीरों से देखा जा सकता है कि यह ट्विटर जैसा ही प्लैटफॉर्म है, जिसे फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने ‘शब्द आधारित बातचीत‘ के लिए इस्तेमाल होने वाला ऐप बताया है. मेटा के इस कदम को उसके मालिक मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के नये मालिक ईलॉन मस्क के बीच प्रतिद्वन्द्विता का नतीजा माना जा रहा है.

पिछले महीने मार्क जकरबर्ग और ईलॉन मस्क एक शारीरिक लड़ाई के लिए भी सहमत हुए थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे मजाक कर रहे थे या सच में दोनों के बीच कोई शारीरिक मुकाबला होगा.

ट्विटर छोड़ रहे हैं कई पर्यावरण विज्ञानी और कार्यकर्ता

थ्रेड्स पर ताना कसते हुए मस्क ने अपने ट्विटर पर लिखा, "शुक्र है कि वे (कंपनी) समझदारी से चल रहे हैं.” ट्विटर ने अपने यूजर डैशबोर्ड ट्वीटडेक के लिए भी फीस का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि 30 दिन बाद बिना मेंबरशिप खरीदे ट्वीटडेक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

मस्क एक के बाद एक ट्विटर की सेवाओं को मुफ्त उपलब्ध कराना बंद कर रहे हैं. ट्विटर के ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन के लिए फीस वह पहले ही शुरू कर चुके हैं. बीते शनिवार को उन्होंने ऐलान किया कि अब ट्विटर यूजर सीमित संख्या में ही ट्वीट देख पाएंगे.

ट्विटर जैसा है थ्रेड्स ऐप

मेटा की नयी वेबसाइट थ्रेड्स बहुत हद तक ट्विटर जैसी है. लेकिन यह मुफ्त उपलब्ध होगी और इस बात पर कोई पाबंदी नहीं होगी कि कोई यूजर कितनी पोस्ट देख सकता है.

ऐप स्टोर पर थ्रेड्स के बारे में उपलब्ध सामग्री में कहा गया है, "थ्रेड्स ऐसी जगह है जहां समुदाय एक साथ आकर उन विषयों पर बात कर सकते हैं, जिनकी उन्हें आज परवाह है या जो कल अहम हो सकते हैं.”

ऐप स्टोर की तस्वीरों में थ्रेड्स असल में ट्वटिर की नकल ही लगती है. चूंकि यह मेटा का ही ऐप है इसलिए यूजर के फोन के डेटा का यह उसी तरह इस्तेमाल करेगा जैसे फेसबुक में किया जाता है. यानी ग्राहकों की लोकेशन, उनकी खरीद-फरोख्त और इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री थ्रेड्स को उपलब्ध होगी

ट्विटर का मुकाबला कर पाएगा थ्रेड्स ऐप?

ट्विटर का मुकाबला करने के लिए उतारा जा रहा है यह कोई पहला ऐप नहीं है. हाल के सालों में कई ऐसे प्रयास हुए हैं. इनमें डॉनल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किये गये ट्रूथ सोशल से लेकर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मैस्टोडन और भारत में कू समेत कई प्लैटफॉर्म शामिल हैं.

ये अधिकतर ऐप ट्विटर की तरह ही नजर आते हैं. मसलन, ब्लूस्काई नामक ऐप ने दावा किया है कि शनिवार को ट्विटर की नयी पाबंदियों के ऐलान के बाद उसके ट्रैफिक में भारी उछाल आया है. लेकिन अब तक जितने भी ऐप्स ने ट्विटर का मुकाबला करने की कोशिश की है, उनमें से ज्यादातर नाकाम रहे हैं.

फेक न्यूज के बावजूद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से राहुल गांधी की छवि सुधरी?

थ्रेड्स का मामला अलग हो सकता है क्योंकि उसके पास फेसबुक जैसा विशाल नेटवर्क उपलब्ध है. यूं भी मार्क जकरबर्ग के पास अन्य कंपनियों के आइडिया उधार लेकर उनसे कुछ कामयाब रचने का खासा अनुभव है. मसलन, मेटा की रील्स को टिक टॉक की नकल माना जाता है जबकि उसकी ‘स्टोरीज' बहुत हद तक स्नैपचैट से लिया गया आइडिया है.

मेटा के पास ट्विटर का मुकाबला करने के लिए संसाधन उपलब्ध हैं. और चूंकि थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम का भी हिस्सा होगा, इसलिए करोड़ों अकाउंट उससे जुड़े होंगे. लिहाजा थ्रेड्स की शुरुआत शून्य से नहीं होगी.

विवेक कुमार (एएफपी)