कौन से जानवर हैं ये खिलाड़ी?
आप ये तस्वीरें देखिए और खुद बताइए, हम जो कह रहे हैं, सही है ना. इन फुटबॉल स्टार्स की तुलना मजेदार है. लेकिन गुणों में भी ये लोग वैसे ही हैं.
गैरथ बेल
तेज और खतरनाक. चीते की तरह. 36.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ड्रिबल करते हैं बेल.
रॉबर्ट लेवांडोवस्की
आशावादी और फुर्तीला. ऑस्ट्रेलियाई केलपी की तरह. पिछले साल एक मैच में 9 मिनट में 5 गोल ठोके थे.
स्लाटान इब्राहिमोविच
सतर्क और दक्ष. मीरकैट की तरह. साढ़े छह फुट की ऊंचाई से कोने-कोने पर नजर.
वेन रूनी
वफादार और टिकाऊ. बुलडॉग की तरह. कुछ भी हो, रूनी के लिए इंग्लैंड से बड़ा कुछ नहीं.
कोस्टल पैंटिलिमन
लंबा और दूरदर्शी. जिराफ की तरह. 6 फुट 8 इंच लंबा यह रोमानियन टूर्नामेंट का सबसे लंबा खिलाड़ी है.
थॉमस म्युलर
ढीठ और ताकतवर. बंदर की तरह. म्युलर को तो दुनिया जानती है इसलिए है.
मेसुत ओजिल
दूरदर्शी और चतुर. गिरगिट की तरह. ओजिल जानते हैं कब क्या करना है.
पॉल पोग्बा
मौलिक और साहसी. बात सिर्फ हेयरस्टाइल की नहीं है, यूं भी वह पेंग्विन जैसे हैं.
मैथ्यू वालबुएना
धमाकेदार और असरदार. वालबुएना टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ियों में हैं. लेकिन इस चूहे में धमाका करने की ताकत है.
क्रिस्टानो रोनाल्डो
विश्वस्त और हावी. मोर की तरह सबको मंत्रमुग्ध रखने वाले.
रेनानो सांचेज
युवा और चर्चित. भरोसेमंद कुत्ते की तरह. टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. सिर्फ 18 साल के. और खूब चर्चा में हैं.
गैबर किराली
अनुभवी और बलवान. कछुए की तरह. हंगरी के गोलची ने दुनिया देखी है. 40 साल में नाम भी कमाया है और बल भी.