1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समानतासंयुक्त राज्य अमेरिका

पिता से नाता तोड़ना चाहती है मस्क की बेटी

२२ जून २०२२

इलॉन मस्क की बेटी जेवियर/विवियन ने अपने पिता को त्यागने के लिए अदालत में अर्जी दी है. उन्होंने अपना नाम भी बदलने की अपील की है.

https://p.dw.com/p/4D2jJ
इलॉन मस्क
इलॉन मस्कतस्वीर: Suzanne Cordeiro/AFP/Getty Images

इलॉन मस्क की बेटी ने अपने पिता से नाता तोड़ने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. 18 साल की युवती ने अपील की है कि वह अब अपने पिता से "किसी भी सूरत में नाता नहीं रखना चाहतीं." बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कहा है कि उन्हें एक महिला के रूप में पहचाना जाए. उन्होंने अपना नया नाम विवियन जेना विल्सन रखने का अनुरोध किया है.

इलॉन मस्क की बेटी जेवियर एलेग्जैंडर मस्क के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने सैंटा मोनिका स्थित लॉस एंजेल्स काउंटी की सुपीरियर कोर्ट में दो अर्जियां दाखिल की हैं. एक में उन्होंने नाम बदलने का आग्रह किया है और दूसरी में नया जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का.

मीडिया रिपोर्ट में यह तो बताया गया है कि ये अर्जियां अप्रैल में ही दाखिल कर दी गई थीं जो अभी सामने आई हैं लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पिता और पुत्री के बीच किन वजहों से अलगाव हुआ और स्थिति यहां तक पहुंच गई कि जेवियर ने अपने पितो को पूरी तरह त्यागने का फैसला किया.

क्यों हुआ अलगाव?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी विशालकाय कंपनियों के मालिक इलॉन मस्क ने इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने फादर्स डे के मौके पर ट्विर पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "मैं अपने सभी बच्चों से प्यार करता हूं."

इलॉन मस्क के हाथों बिक गया ट्विटर, मानवाधिकार कार्यकर्ता चिंतित

मस्क ने जेवियर उर्फ विवियन की मा से साल 2000 में शादी की थी. कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से उनकी यह शादी आठ साल चली और 2008 में उनका तलाक हो गया. उनका पहला बेटा नेवादा 2002 में जन्मा था. नेवादा की सिर्फ 10 हफ्ते में ही सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम के कारण मौत हो गई थी. उसके बाद उन्हें जुड़वां बेटे जेवियर और ग्रिफिन हुए और फिर तीन बच्चे डेमियन काई और सैक्सन एक साथ हुए.

मस्क के दो बच्चे और हैं जिनके नामों को लेकर पिछले दिनों खासी चर्चा हुई थी जब मस्क ने कहा था कि वह अपने बच्चों के नाम X Æ A-Xii और Exa Dark Sideræl रखेगे. इन नामों के उच्चारण को लेकर भी खासी बहस हुई थी. ये बच्चे गायिका ग्राइम्स से हैं, जिनके साथ मस्क रिश्ते में रहे हैं.

समलैंगिक विरोधी मस्क?

मस्क के बच्चों को लेकर मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई है. बच्चों को स्कूल आदि को लेकर मस्क के विचारों पर बहुत चर्चा हुई है. मसलन, मस्क ने कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक विशेष स्कूल बनाया है जिसमें किसी एक विषय पर औपचारिक और पारंपरिक पढ़ाई नहीं होती बल्कि बच्चे अपनी पसंद की चीजें सीखते हैं.

यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को इलॉन मस्क ने 'राजनीति से प्रेरित' कहा

मस्क लैंगिकता से जुड़े मुद्दों को लेकर मस्क लागातर बोलते रहे हैं. कई बार उन्हें समलैंगिक विरोधी भी कहा गया और उनके विचारों को लेकर खासा विवाद हुआ. पिचले साल ही उन्होंने ऐसे लोगों पर टिप्पणी की थी जो अपने लिए विशेष सर्वनाम इस्तेमाल करते हैं. 2020 में ईलॉन मस्क ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘सर्वनाम बकवास होते हैं'. हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा दिया था. तब उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह ट्रांस लोगों का समर्थन करता हूं लेकिन ये सारे सर्वनाम कोई अच्छा कलात्मक भाव नहीं देते."

पिछले कुछ समय से मस्क राजनीतिक रूप से भी सक्रिय हुए हैं. अप्रैल में उन्होंने ऐलान किया था कि वह रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करेंगे. हालांकि उससे पहले वह डेमोक्रैट वोटर रह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह फ्लोरिडा राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर रॉन डे सांटिस के प्रशंसक हैं. डे सांटिस ने एक बिल पेश किया है जिसे कथित तौर पर ‘डोंट से गे' बिल कहा जाता है. यह समलैंगिक विरोधी बिल माना जाता है, जिसमें स्कूलों में बच्चों को यौन विषयों और यौन रुझानों के बारे में पढ़ाने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव है. इस बिल में नियम ना मानने की सूरत में शिक्षकों पर ही मुकदमा करने का प्रावधान रखा गया है.

रिपोर्टः विवेक कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी