तमिलनाडु के कोयंबटूर और जर्मन राजधानी बर्लिन में क्या समानता है? इन शहरों की एक साझा खासियत है सस्टेनिबिलिटी स्कूल, जहां बच्चे खास किस्म की पढ़ाई करते हैं. यहां प्रकृति, स्वास्थ्य और जैव विविधता ना केवल सिलेबस का हिस्सा हैं, बल्कि बचपन से ही पर्यावरणीय चेतना को व्यवहार में उतारने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. मकसद है ऐसी पीढ़ी तैयार करना, जो पिछली पीढ़ियों के मुकाबले प्रकृति के साथ बेहतर सुलूक करे.