दुबई में खुला पहला 'फिजिटल स्टोर'
दुबई में पहला 'फिजिटल स्टोर' खुला है. आप सोच रहे होंगे कि फिजिटल क्या होता है. तो देखिए और जानिए...
पहला फिजिटल स्टोर
दुबई में पहला फिजिटल स्टोर खुला है. जैसा कि नाम से जाहिर है, यह फिजिकल यानी भौतिक और डिजिटल यानी वर्चुअल का मिश्रण है.
भविष्य की झलक
स्टोर खोलने वालों का कहना है कि यह दुकान लोगों को भविष्य की झलक देती है. यानी आप देख सकते हैं कि भविष्य में खरीददारी कैसी होगी, जबकि सब कुछ वर्चुअल दुनिया में हो रहा है.
रीटेल में बदलाव
सिक्स्थ स्ट्रीट नाम की कंपनी ने यह दुकान खोली है. कंपनी के सीईओ धर्मिन वेद कहते हैं कि आइडिया फिजिकल और डिजिटल को मिलाकर कुछ नया बनाने का है. वह बताते हैं, “हमने फिजिकल स्पेस तैयार करते हुए डिजिटल सोच अपनाई है ताकि जैसे रीटेल खरीददारी हो रही है, उसे बदला जाए.”
दुकान में कोई चीज नहीं
फिजिटल स्टोर में कोई चीज नहीं है कि आप उठाकर झोले में डाल लें. यहां बस टैबलेट्स हैं, जिन पर आप चीजें खोज सकते हैं, देख सकते हैं और अगर पसंद आए तो आभासी झोले यानी कार्ट में डाल सकते हैं.
कपड़ों से लेकर कंप्यूटर तक
ग्राहक इस दुकान में कपड़े भी ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए फिटिंग रूम हैं जहां इंटरेक्टिव स्क्रीन लगी हैं. उन पर आप अपने साइज के कपड़े बदल-बदल कर देख सकते हैं कि आप कैसे दिखेंगे.
ऑनलाइन शॉपिंग से अलग
वेद कहते हैं कि यह अनुभव ऑनलाइन शॉपिंग से अलग है. वह बताते हैं, “फिजिकल शॉपिंग के कुछ फायदे होते हैं जैसे कि आप छूकर, पहनकर आदि देख सकते हैं. कई बार आप खरीदने से पहले ट्राई करना चाहते हैं. इसलिए हमने भविष्योन्मुखी फिटिंग रूम बनाए हैं, जहां आप बिना किसी प्रॉडक्ट को छुए ट्राई कर सकते हैं.”