1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोविड-19 के कारण आईपीएल छोड़ रहे हैं खिलाड़ी

विवेक कुमार
२६ अप्रैल २०२१

भारत में कोविड-19 का कहर जारी है जिस कारण आईपीएल को जारी रखने पर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/3sZ1A
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images

एक ट्वीट में गिलक्रिस्ट ने लिखा है कि जब भारत में कोरोना के डरावने आंकड़े आ रहे हैं तब आईपीएल जारी है, क्या यह उचित है. गिलक्रिस्ट लिखते हैं, "जो भारत में हैं उन्हें शुभकामनाएं. कोविड के डरावने आंकड़े आ रहे हैं. आईपीएल जारी है. अनुचित? या हर रात ध्यान बांटने के लिए जरूरी? जो भी आपके विचार हैं, मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.”

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर जारी है. रविवार को तीन लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या करीब एक करोड़ 70 लाख हो गई है. रविवार को देश में 2,767 मौतें दर्ज की गईं जो एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऐलान किया है कि वह इस साल के आईपीएल से विश्राम ले रहे हैं क्योंकि उनका परिवार कोविड-19 से जूझ रहा है. उन्होंने लिखा, "कल से मैं इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोविड-19 से लड़ रहा है और इस मुश्किल वक्त में मैं उनका साथ देना चाहता हूं. अगर सब ठीक रहा है तो मैं खेलने के लिए लौटूंगा.”

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एजे टाई ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. रविवार को टाई ने मुंबई से दोहा के लिए उड़ान भरी, जहां से वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले टाई ने मीडिया को बताया कि कुछ और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी ऐसा ही करने पर विचार कर रहे हैं.

हालांकि आईपीएल के मैच कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हो रहे हैं. लेकिन टाई ने एसईएन को बताया कि खिलाड़ियों में डर है कि उन्हें लॉकडाउन के कारण ऑस्ट्रेलिया लौटने में परेशानी हो सकती है.

इस बीच शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया और लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.

27 मार्च को सचिन तेंडुलकर कोविड की चपेट में आ गए थे और कुछ समय के लिए अस्पताल में भी रहे. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह ठीक हैं और योग्य हो जाने पर प्लाज्मा भी डोनेट करेंगे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी