1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्लास्टिक से बेहाल है अफ्रीका की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील

१ नवम्बर २०२३

अफ्रीका की लेक विक्टोरिया, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है. प्लास्टिक समेत तमाम तरह के कचरे ने इस झील की हालत पस्त की हुई है. प्रदूषण फैलाने से जुड़े मौजूदा कानून भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में युगांडा का एक स्वयंसेवक समूह युवाओं और स्थानीय निवासियों को साथ लेकर झील की सफाई में जुटा है. देखिए कैसे इनके गोताखोर वॉलंटियर, झील की कुदरती खूबसूरती लौटाने में जुटे हैं.

https://p.dw.com/p/4Y6nE