1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस

११ मई २०२०

पिछले साल चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर वुहान में वापसी कर गया है. इस शहर में पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी नए मामले पहले असिंप्टोमैटिक बताए गए थे.

https://p.dw.com/p/3c0mH
China Wuhan | Hubei verringert die Corona-Alarmstufe
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str.

चीन के वुहान शहर में कोरोना के क्लस्टर की रिपोर्ट सामने आई है. एक महीने पहले चीनी शहर से लॉकडाउन हटा लिया गया था और अब कोरोना के नए मामले सामने आने से एक बार फिर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पिछले साल चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस पूरी दुनियाभर में फैला था. नए मामले सामने आने के बाद शहर में बीमारी के दोबारा लौटने को लेकर चिंता बढ़ गई है. वुहान में लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापार दोबारा शुरू हो गए थे और लोग अपने काम पर लौट गए थे.

वुहान में पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है और सभी एक ही रिहायशी कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. एक महीने बाद रविवार 10 मई को 89 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण पाया गया था, अब उसकी पत्नी भी पॉजिटिव है. वुहान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, "फिलहाल, शहर में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य पर बहुत भार है. हमें बीमारी के दोबारा लौटने के जोखिम को हल करना चाहिए."

यहां सभी मामलों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए यानि यह सभी असिंप्टोमैटिक थे. जो लोग वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं वे दूसरे लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं लेकिन उनमें बुखार जैसे क्लीनिकल लक्षण नहीं नजर आए. असिंप्टोमैटिक का मतलब है कि मरीज में संक्रमण तो है, लेकिन लक्षण नहीं होने के कारण उसे इसकी जानकारी नहीं होती है. चीन में असिंप्टोमैटिक केसों की जानकारी नहीं है. वे तभी स्वास्थ्य अधिकारियों के राडार पर आते हैं जब वे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और स्वास्थ्य जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं.

असिंप्टोमैटिक मामलों को चीन कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में शामिल नहीं करता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वुहान में सैकड़ों असिंप्टोमैटिक लोगों की निगरानी की जा रही है. चीन में फरवरी की तुलना में अप्रैल महीने में रिपोर्ट किए गए मामले कम हुए. चीन सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह धीरे-धीरे सिनेमाघर, संग्रहालय और अन्य मनोरंजन स्थल खोलेगी, हालांकि इन सबके लिए अनिवार्य आरक्षण समेत लोगों की संख्या की सीमा लागू होगी. चीन में पिछले दो महीने में नए मामले अस्पतालों और आवासीय कॉम्प्लेक्स में ही सामने आए हैं. दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस की वापसी हुई है. हालांकि दक्षिण कोरिया में नए मामले नाइट क्लब और बार से शुरू हुए. दक्षिण कोरिया ने ट्रैक और ट्रेस की मदद से वायरस पर नियंत्रण पा लिया था.

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें