1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शी को "तानाशाह" कहने पर बिफरा चीन

२१ जून २०२३

सोमवार को कुछ हद तक पटरी पर आए अमेरिका चीन के संबंध, बुधवार को फिर से धराशायी हो गए. चीन ने राष्ट्रपति शी को तानाशाह बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान की कड़ी आलोचना की है.

https://p.dw.com/p/4StSf
China | US Außenminister Blinken in China
तस्वीर: Leah Millis/Pool/REUTERS

चीन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह कहना " बेहद बेतुका और गैरजिम्मेदाराना" है. इस वक्त अमेरिका और चीन के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. सोमवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, बीजिंग के दो दिवसीय दौरे से लौटे. ब्लिंकेन से बातचीत को चीनी विदेश मंत्री और राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने का मौका बताया. दोनों पक्षों के बीच हवाई उड़ाने बढ़ाने और वीजा नीतियों को लेकर अहम फैसले भी हुए लेकिन बाइडेन के बयान से ये उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं.

कैलिफोर्निया में 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए फंड जुटाने के अभियान के दौरान बाइडेन ने शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया. अमेरिका के पूर्वी तट पर चीन के जासूसी बैलून को गिराने की घटना का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा, "यह तानाशाहों के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी है. उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ."

सोमवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति से मिलते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन
सोमवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति से मिलते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेनतस्वीर: GREG BAKER/AFP

बीजिंग की कड़ी प्रतिक्रिया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बाइडेन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह "पूरी तरह तथ्यों के विरुद्ध है और कूटनीतिक प्रोटोकॉल और चीन की राजनीतिक गरिमा का गंभीर उल्लंघन है."

पत्रकारों की ब्रीफिंग में बोलते हुए माओ ने बयान में कहा, "यह खुल्लमखुला राजनीतिक उकसावा है. चीन कड़ी नाराजगी और विरोध व्यक्त करता है."

ओएसजे/एसबी (एएफपी, रॉयटर्स)