1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन: एच3एन8 बर्ड फ्लू से दुनिया में पहले इंसान की मौत

१३ अप्रैल २०२३

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि एच3एन8 बर्ड फ्लू से चीन में एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह इस वायरस के कारण हुई दुनिया में पहले व्यक्ति की मौत है.

https://p.dw.com/p/4PyvO
एच3एन8 बर्ड फ्लू से दुनिया में पहले इंसान की मौत
एच3एन8 बर्ड फ्लू से दुनिया में पहले इंसान की मौततस्वीर: CFOTO/picture alliance

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि चीन में मरने वाली 56 वर्षीय महिला दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत की थी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि महिला एवियन इन्फ्लूएंजा सब वेरिएंट एच3एन8 से संक्रमित होने वाली चीन की तीसरी इंसान थी.

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह वायरस इंसानों में दुर्लभ है और इंसानों के बीच इसका संक्रमण नहीं दिखता है. एवियन इन्फ्लूएंजा एच3एन8 के सब वेरिएंट के सभी तीन मामले चीन में पाए गए हैं. इनमें से दो मामले पिछले साल सामने आए थे.

ग्वांगडोंग प्रांतीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने पिछले महीने के अंत में तीसरे संक्रमण की सूचना दी लेकिन महिला की मौत का विवरण नहीं दिया.

मिंक का बर्डफ्लू इंसानों के लिए कितना खतरनाक

डब्ल्यूएचओ ने पीड़ित महिला में कई लक्षणों की ओर इशारा किया और यह भी कहा कि वह जीवित पॉल्ट्री के संपर्क में थी और उसको कई बीमारियां थीं.

वायरस के संपर्क में कैसे आई महिला

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस चीन में पोल्ट्री और जंगली पक्षियों की आबादी में व्यापक रूप से फैलते रहते हैं, लेकिन मनुष्यों में केवल छिटपुट मामले सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक वेट मार्केट से जुटाए गए नमूने जहां फ्लू से मरने वाली महिला बीमार होने से पहले गई थी, उनमें इन्फ्लूएंजा ए (एच3) पाया गया था. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बाजार महिला के संक्रमित होने का स्रोत हो सकता है. साथ ही संगठन ने कहा कि उस महिला के संपर्क में आए किसी अन्य इंसान में इस तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है.

इंसानों में एच3एन8 वायरस दुर्लभ है लेकिन यह पक्षियों में आम है. हालांकि पक्षियों में भी इससे संक्रमण के लक्षण या तो बिल्कुल नजर नहीं आते हैं या बहुत कम नजर आते हैं. इसने अन्य स्तनधारियों को भी संक्रमित किया है.

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

कोरोना, युद्ध से बचने के लिए घरों में बंकर बनवाते लोग