1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने रूस से कहा था, ओलंपिक के दौरान हमला ना करेः रिपोर्ट

४ मार्च २०२२

चीन के नेताओं ने रूस से कहा था कि ओलंपिक खेलों के दौरान यूक्रेन पर हमला ना करे. पश्चिमी जासूसों के हाथ इस बातचीत की रिपोर्ट लगी हैं, जिनसे यह बात उजागर हुई.

https://p.dw.com/p/47ypW
यूक्रेन में अब नागरिक भी युद्ध लड़ रहे हैं
यूक्रेन में अब नागरिक भी युद्ध लड़ रहे हैंतस्वीर: Viacheslav Ratynskyi/REUTERS

चीन के वरिष्ठ नेताओं ने अपने रूसी समकक्षों से फरवरी के आरंभ में आग्रह किया था कि यूक्रेन पर हमला करने की योजना बीजिंग में हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों के खत्म होने तक टाल दें. इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर छापी है, जिसमें पश्चिमी जासूसी एजेंसियों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी रखने वाले एक यूरोपीय नेता की बाइडेन प्रशासन से हुई बातचीत का हवाला दिया गया है.

कितनी पुख्ता है जानकारी?

जासूसी रिपोर्ट में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि चीनी नेताओं को इस बात की पहले से जानकारी थी कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि इस रिपोर्ट की समीक्षा करने वाले इसे भरोसेमंद मानते हैं. यह रिपोर्ट अमेरिका के विभिन्न सहयोगी देशों के बीच बांटी गई थी, जो खुद इस बात को लेकर पसोपेश में थे कि रूस हमला करेगा या नहीं.

यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर लगे प्रतिबंधों का जर्मनी को भी होगा तगड़ा नुकसान

एक नेता के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि विभिन्न जासूसी एजेंसियों ने इस रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी, लिहाजा सभी ने इसे अलग-अलग तरह से समझा. रिपोर्ट के बारे में जानकारी रखने वाले एक नेता ने बताया कि इससे यह पता नहीं चलता कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी या नहीं.

वॉशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को निराधार बताया है. प्रवक्ता ने कहा, "इस रिपोर्ट में किए गए दावे महज अटकलें हैं जिनका कोई आधार नहीं है और इनका मकसद इल्जाम को चीन की ओर खिसकाना व उसकी छवि खराब करना है.”

ओलंपिक के दौरान क्या हुआ?

पिछले महीने बीजिंग में हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों में दूसरे देशों से बहुत कम नेता पहुंचे थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनमें से एक थे. 4 फरवरी को जब ओलंपिक खेलों का उद्घाटन हुआ, तब शी और पुतिन की मुलाकात हुई थी. दोनों ने पश्चिम के खिलाफ सहयोग की बात कही थी.

इन दोनों ने पांच हजार शब्द लंबा एक दस्तावेज जारी किया था जिसमें रूस-चीन सहयोग के बारे में विस्तार से लिखा गया था. इस दस्तावेज में कहा गया कि दोनों देशों की साझेदारी की कोई सीमा नहीं है. 20 फरवरी को बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खत्म हुए और 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया.

किसी वॉर फिल्म जैसा दिखने लगा है यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव

पिछले महीने ही अटलांटिक काउंसिल के एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व राष्ट्रपति केविन रड ने कहा था कि इस दस्तावेज के आधिकारिक चीनी अनुवाद में नाटो-विरोधी भावनाओं को नजरअंदाज किया गया था, जिसे रूसियों ने यूक्रेन पर हमले को जायज ठहराने के लिए काफी माना.

वीके/एए (रॉयटर्स)

रूस ने प्राकृतिक गैस को बनाया हथियार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी