1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रदर्शनकारियों की सहायता के आरोप में चीन के निशाने पर एप्पल

९ अक्टूबर २०१९

चीन ने एप्पल कंपनी के ऊपर 'टॉक्सिस एप्प' के माध्यम से हांगकांग में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में सहायता करने का आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/3Qw9z
China Hongkong Proteste mit Smartphones
तस्वीर: picture-alliance/AP/V. Thian

हांगकांग के प्रदर्शनकारियों के कथित समर्थन के लिए चीन में विदेशी कंपनियों और संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. एप्पल इसका ताजा उदाहरण है. चीनी अखबार पीपुल्स डेली ने आरोप लगाया कि अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ट्रांसपोर्ट एप्प के माध्यम से हांगकांग प्रदर्शनकारियों की सहायता कर रही है. हिंसा को बढ़ावा दे रही है. अखबार में कहा गया है, "मोबाइल एप्प लोगों की सुविधा के लिए परिवहन की जानकारी उपलब्ध कराने का दावा करती है लेकिन वास्तव में इसका इस्तेमाल पुलिस ठिकानों की जानकारी देने के लिए किया जा रहा है. हांगकांग के प्रदर्शनकारियों को हिंसक काम के लिए सहायता दी जा रही है. एप्प के लिए एप्पल की मंजूरी जाहिर तौर पर प्रदर्शनकारियों की मदद करती है. इसका असली इरादा क्या है?"

अखबार ने यह भी शिकायत की है कि एप्पल के म्यूजिक स्टोर में ऐसा गाना है जो चीन से हांगकांग को आजाद कराने का समर्थन करता है. अखबार ने कहा, "कोई नहीं चाहता कि एप्पल को हांगकांग की अशांति में घसीटा जाए. लेकिन लोगों के पास कहने के लिए वजह है कि एप्पल व्यापार के साथ राजनीति कर रहा है. यहां तक की अवैध काम भी कर रहा है. एप्पल को यह सोचना चाहिए कि वह जिस लापरवाही के साथ फैसला ले रहा है, उसका क्या परिणाम होगा."

इस बीच, अमेरिकी सांसदों ने एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) और वीडियो गेम डेवलपर ब्लिजार्ड एंटरटेनमेंट सहित अन्य संगठनों की आलोचना की है. सांसदों ने आरोप लगाया कि इन संगठनों ने बाजार में पहुंच प्राप्त करने के बदले बीजिंग  के आगे घुटने टेक दिए हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चीन के नियंत्रण का क्या असर हो रहा है. 

वहीं चीन की सरकारी प्रसारण सेवा सीसीटीवी ने मंगलवार को एनबीए प्री-सीजन चीन खेलों के प्रसारण को स्थगित कर दिया. इसकी वजह ये रही कि बास्केटबॉल लीग के प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बोलने के लिए ह्यूस्टन रॉकेट्स के महाप्रबंधक डेरिल मोरे के अधिकार का बचाव किया. मोरे ने  एक संदेश 'फाइट फॉर फ्रीडम. स्टैड विद हांगकांग' को ट्वीट किया था. बाद में इसे डिलीट कर दिया गया.

हांगकांग में बीते कई सप्ताह से चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस बीच चीन ने चीन विरोधी समूहों के साथ जुड़े अमेरिकी नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है. चीन का सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रायल कई महीनों से अमेरिकी खुफिया सेवा और मानवाधिकार समूहों द्वारा नियोजित व्यक्ति को वीजा देने की संख्या सीमित कर रहा है. चीन को ऐसा लगता है कि अमेरिका और अन्य देश की सरकार कुछ संस्थाओं के माध्यम से हांगकांग में हो रहे प्रदर्शन में मदद कर रही है. सूत्र ने बताया कि, पिछले कई महीनों से वरिष्ठ अधिकारियों के बीच यह चर्चा हो रही थी.  हांगकांग में प्रदर्शन और अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है. 

आरआर/एनआर (डीपीए/रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी