1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समानताब्रिटेन

महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पीरियड के असर पर चर्चा

१९ अगस्त २०२२

खेलों में महिलाओं के प्रदर्शन पर पीरियड का क्या असर होता है इस पर शोध की मांगें बढ़ रही हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि यह अगर पुरुषों की समस्या होती तो कई तरह के समाधान सामने आ गए होते.

https://p.dw.com/p/4FliH
दीना अशर-स्मिथ
दीना अशर-स्मिथ और अन्य खिलाड़ीतस्वीर: Jewel Samad/AFP/Getty Images

ब्रिटेन की सबसे तेज महिला धावक मानी जाने वाली दीना अशर-स्मिथ के पास यूरोपीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ की विजेता होने का खिताब था. लेकिन हाल ही में जब वो इस खिताब पर फिर से अपनी दावेदारी साबित करने के लिए दौड़ीं, तो उन्हें दौड़ के बीच में ही रुकना पड़ा.

कारण था उनकी पिंडली में आई ऐंठन. रुकने की वजह से वो दौड़ और अपना खिताब दोनों हार गईं. 26 साल की अशर-स्मिथ ने अब कहा है कि महिलाओं के पीरियड कैसे उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं इस विषय पर शोध के लिए और फंडिंग की जरूरत है.

(पढ़ें: औरतों के पीरियड्स का कैसे फायदा उठाती हैं फोन में इंस्टॉल ऐप्स)

अचानक गिर जाता है प्रदर्शन

उन्होंने बाद में ब्रिटेन की मीडिया से कहा, "जी हां, लड़कियों की चीजें, समस्याएं. ये एक ऐसा विषय है जिस पर और ज्यादा लोगों को खेल विज्ञान के दृष्टिकोण के शोध करने की जरूरत है, क्योंकि यह बहुत बड़ा है."

खेल खेल में हाइजीन

उन्होंने आगे कहा, "महिलाएं भी इसके बारे में बात नहीं करती हैं. हमने देखा है कैसे लगातार अच्छा प्रदर्शन देने वाली लड़कियों का प्रदर्शन अचानक से नीचे गिर जाता है. परदे के पीछे वो बहुत संघर्ष कर रही होती हैं और लोग सोच रहे होते हैं, 'ये क्या? ये एकाएक क्या हो गया?' हमें और फंडिंग की जरूरत है."

उन्होंने यह भी कहा, "मुझे लगता है कि अगर यह पुरुषों का मुद्दा होता तो चीजों का मुकाबला करने के लाखों अलग अलग तरीके निकाल लिए जाते. लेकिन सवाल महिलाओं का है और इस विषय में और फंडिंग की जरूरत है."

(पढ़ें: माहवारी के उत्पादः कहीं है किल्लत तो कहीं है असमंजस)

इसी साल फ्रेंच ओपन में विश्व टेनिस नंबर वन इगा स्वांतेक ने भी यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि चिकित्सा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति से महिला खिलाड़ियों के लिए समाधान निकल सकते हैं.

विश्व में चौथे नंबर की गोल्फ की खिलाड़ी न्यूजीलैंड की लीडिया को ने इसी साल पालोस वेर्डे प्रतियोगिता में पीरियड की वजह से उनकी कमर में हो रहे दर्द की खुल कर चर्चा की थी. उनके खुल कर चर्चा करने की काफी सराहना की गई थी.

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी