1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ब्रिटेन के फुटबॉल स्टार के घर चोरी

१४ मई २०२०

कोरोना संकट के दौर में कई जगहों से अपराधों के कम होने की खबर आ रही है, लेकिन ब्रिटेन का हाल अलग है. ब्रिटेन में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी डेले अली के घर पर हमला हुआ और चाकुओं से लैस चोरों ने उन्हें लूट लिया.

https://p.dw.com/p/3cCtS
UEFA Champions League | Tottenham Hotspur v RB Leipzig
लाइपजिग में खेलते डेले अलीतस्वीर: AFP/G. Kirk

ब्रिटिश मीडिया में छपी खबरों के अनुसार मंगलवार की रात चाकू लिए दो लोग लंदन में डेले अली के घर में घुस गए. कोरोना की वजह से ब्रिटेन में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अली इस घर में अपनी गर्लफ्रेंड, भाई और उसकी पार्टनर के साथ आइसोलेशन में रह रहे हैं. इंगलिश क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये खबर दी. बुधवार की शाम उन्होंने लिखा, "एक भयावह तजुर्बा, लेकिन हम सब ठीक हैं."

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चाकू से लैस चोरों ने घर में घुसने के बाद वहां मौजूद लोगों को धमकाया. उन्होंने अली और उनके भाई पर हमला भी किया. दोनों को चेहरे पर हल्की चोट आई है. उनकी टीम ने अली के ट्वीट पर लिखा, "हम तुम्हारे साथ हैं." अपराधी अली के घर से गहने और घड़ियां लेकर फरार हो गए. रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को फोन कर शिकायत की गई. अली ने सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने कहा है कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ब्रिटेन में खिलाड़ियों पर पहले भी हमले हुए हैं. अली टोटेनहैम के दूसरे खिलाड़ी हैं जो इस साल हमले का शिकार हुए हैं. मार्च में चार हथियारबंद अपराधी उनके साथी खिलाड़ी यान फरटोंगेंन के घर में घुस गए थे और उनके परिवार को धमकाया था. कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन चोर कीमती सामान लेकर भाग गए. फरटोंगेन उस समय घर में नहीं थे. वे अपनी टीम के साथ चैंपियंस लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेलने जर्मनी के लाइपजिग शहर में थे. 

एमजे/एनआर(डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore