1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैगंबर पर टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक गिरफ्तार

चारु कार्तिकेय
२३ अगस्त २०२२

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद हैदराबाद में बीजेपी के विधायक राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महीनों पहले बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर की गई टिप्पणी का असर देश में अभी तक चल रहा है.

https://p.dw.com/p/4Ftmw
राजा सिंह
राजा सिंहतस्वीर: IANS

हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार, 22 अगस्त को एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर भद्दी टिप्पणी की थी. उसके बाद शहर में कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और सिंह की गिरफ्तारी की मांग की.

मंगलवार, 23 अगस्त को पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. राजा सिंह इससे पहले भी कई बार इस तरह के विवादों में फंस चुके हैं.

नूपुर शर्मा
मई 2022 में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थीतस्वीर: Ajay Aggarwal/Hindustan Times/imago

पिछले सप्ताह ही उन्होंने हैदराबाद में स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार मुनव्वर फारुकी के एक कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की थी. जब वो फारुकी के कार्यक्रम स्थल के पास अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें निवारक हिरासत में ले लिया. उसके बाद ही कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सका.

(पढ़ें: राजस्थान पुलिस: कन्हैयालाल की हत्या का आतंकी कनेक्शन)

कई मामले हैं सिंह के खिलाफ

सिंह के खिलाफ कम से कम 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कम से कम 30 मामले धार्मिक भावनाएं आहत करने और दो समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने से जुड़े हैं. 17 मामले दंगा करने और खतरनाक हथियार रखने और एक मामला हत्या की कोशिश से जुड़ा है.

वो कई बार खुलेआम मुस्लिमों को मारने की बातें कह चुके हैं. सितंबर 2020 में उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मारने की और अन्य मुस्लिम-विरोधी बातें की थी. इसके बाद फेसबुक ने उन्हें अपनी सभी सेवाओं से प्रतिबंधित कर दिया था.

मालदीव: योग आयोजन में इस्लामी चरमपंथियों का हमला

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी महीनों से भारत में एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है. मई 2022 में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी कार्यक्रम में पैगंबर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए.

(पढ़ें: पत्रकार मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर उठ रहे सवाल)

घटनाओं का सिलसिला

यहां तक कि मध्य एशिया के कई देशों ने भी शर्मा की निंदा की, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया. शर्मा के खिलाफ कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गईं. सभी मामलों में आज भी सुनवाई चल रही है. जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी टिप्पणी की वजह से "पूरे देश में आग लग गई है."

जुलाई में उदयपुर में दो लोगों ने शर्मा का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. दोनों जेल में हैं. उसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसी और भी वारदातें हुई हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी