1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतना बड़ा गुलाबी हीरा 300 सालों में नहीं मिला

२८ जुलाई २०२२

अफ्रीकी देश अंगोला में 170 कैरेट का एक बड़ा गुलाबी हीरा मिला है. पिछले 300 सालों में खोजा गया सबसे बड़ा गुलाबी हीरा होने का दावा किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4EkWI
गुलाबी हीरा
गुलाबी हीरातस्वीर: LUCAPA DIAMOND COMPANY LIMITED/AFP

ऑस्ट्रेलिया की लुकापा डायमंड कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि गुलाबी हीरे का नाम "लुलो रोज़" रखा गया है क्योंकि यह लुलो हीरे की खदान में पाया गया. इसे पिछली तीन सौ सालों में मिला अब तक का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा होने का दावा किया जा रहा है.

यह उम्मीद की जा रही है बाजार में आने के बाद यह हीरा मोटी रकम में बिकेगा क्योंकि पहले भी इसी तरह के गुलाबी हीरे रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे गए हैं. 2017 में 59.6 कैरेट के गुलाबी हीरे की नीलामी 71.2 मिलियन डॉलर में की गई थी. यह अब तक का सबसे महंगा हीरा था.

"लुलो रोज़" की असली कीमत तभी पता चल पाएगी, जब उसे काटा और पॉलिश किया जाएगा. इस प्रक्रिया के दौरान हीरे का वजन आधा हो जाता है. गुलाबी हीरे का मूल्य उनके रंग, स्पष्टता, कट शैली और वजन पर निर्भर करता है.

लुकापा डायमंड कंपनी ने इसे "ऐतिहासिक खोज" बताया है. खदान में भागीदार अंगोला सरकार ने भी इस खोज का गर्मजोशी से स्वागत किया है.

170 कैरेट का गुलाबी हीरा
170 कैरेट का गुलाबी हीरातस्वीर: LUCAPA DIAMOND COMPANY LIMITED/AFP

लुकापा के सीईओ स्टीफन वेथरॉल ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "10,000 में से केवल एक हीरा गुलाबी रंग का होता है. जब आप एक गुलाबी हीरा पाते हैं तो आप निश्चित रूप से एक दुर्लभ वस्तु को देख रहे होते हैं."

यूक्रेन युद्ध के कारण सूरत के हीरा कारोबार पर कितना असर

अंगोला के खनिज संसाधन मंत्री डायमेंटिनो अजेवेदो ने कहा, "लुलो का यह रिकॉर्डतोड़ और आश्चर्यजनक गुलाबी हीरा अंगोला को विश्व मंच पर एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है."

अधिकांश रंगीन रत्नों में रासायनिक तत्व होते हैं जो उनकी पारदर्शिता को कम करते हैं और प्रकाश को अवशोषित करते हैं, लेकिन प्राकृतिक गुलाबी हीरे नहीं होते हैं.

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध गुलाबी हीरे ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख अर्जेल खदान में पाए जाते हैं और यहां से सबसे अधिक आपूर्ति की जाती है. गुलाबी हीरे ब्राजील, भारत और तंजानिया के साथ-साथ अंगोला में भी पाए गए हैं.

लुलो खदान में लगभग 400 कर्मचारी काम करते हैं, जहां पहले से ही अंगोला में पाए गए अब तक के दो सबसे बड़े हीरे पाए जा चुके हैं. लुकापा के मुताबिक गुलाबी हीरा खदान में पाया जाने वाला पांचवां सबसे बड़ा हीरा है जहां 100 कैरेट या उससे अधिक के 27 हीरे पाए गए हैं.

एए/सीके (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें