1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

16 लाख यूरो में बिका दुनिया का सबसे महंगा कबूतर

१६ नवम्बर २०२०

बेल्जियम में एक कबूतर की नीलामी 200 यूरो से शुरू हुई. लेकिन दो चीनी अमीरों में ऐसी होड़ छिड़ी कि कबूतर रिकॉर्ड 16 लाख यूरो (सवा 14 करोड़ रुपये) ले उड़ा.

https://p.dw.com/p/3lLt2
Belgien Brieftauben-Auktion
तस्वीर: Francisco Seco/AP Photo/picture alliance

बेल्जियम के हाले शहर में रविवार को रेस लगाने वाले कबूतरों की नीलामी हुई. इसमें दो साल की मादा कबूतर न्यू किम भी सामने थी. यूरोप में कई रेसें जीत चुकी न्यू किम के लिए शुरुआत बोली 200 यूरो रखी गई थी. लेकिन नीलामी के आखिर तक न्यू किम का दाम आसमान पर था. दो चीनी अमीर उसे पाने के लिए एक दूसरे से उलझे हुए थे. आखिरकार दुनिया में किसी कबूतर का सबसे महंगा सौदा हुआ. 16 लाख यूरो को बोली लगाकर सुपर डुपर नाम के चीनी नागरिक ने न्यू किम को खरीद लिया.

न्यू किम को खरीदने वाले चीनी अमीर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि सुपर डुपर ने ही पिछले साल बेल्जियम में अर्मांडो नाम का नर कबूतर भी खरीदा था. मार्च 2019 में अर्मांडो को 12.52 लाख डॉलर में खरीदा गया था.

Tauben-Olympiade 2017 in Brüssel
बेल्जियम में रेसिंग कबूतरों की बिक्रीतस्वीर: Reuters/F. Lenoir

कबूतरबाजी का मक्का बना चेन्नई

यूरोप में कबूतरों की रेस का खेल काफी पुराना है. हर साल तमाम देशों के कबूतरबाज इनाम की मोटी रकम के लिए इन रेसों में शामिल होते हैं. चीन में भी अब कबूतरों की रेस जोर पकड़ने लगी है. माना जा रहा है कि अर्मांडो और न्यू किम का जोड़ा कई सुपरफिट कबूतर पैदा करेगा. चीनी ब्रीडर इनके बच्चों से पैसे कमाएंगे. मादा कबूतर 10 साल की उम्र तक प्रजनन कर सकती है.

कबूतर के मालिक 76 साल के गास्तोन फान डे वोवर को शुरुआत में नीलामी के नतीजों पर भरोसा ही नहीं हुआ. लंबे समय से रेसिंग कबूतरों की ब्रीडिंग कर रहे वोवर को लगा कि ये कोई सपना सा है. वैसे कबूतरबाजी के खेल में वोवर एक बड़ा नाम हैं. अब तक 445 कबूतरों की बिक्री से वह 60 लाख यूरो से ज्यादा रकम कमा चुके हैं. बेल्जियम में कबूतरों की नीलामी करने वाले ऑक्शन हाउस पिपा के मुताबिक देश में 18,000 से ज्यादा लोग कबूतरों की ब्रीडिंग करते हैं.

ओएसजे/एके (एएफपी, रॉयटर्स)