वियना में आतंकी हमला
३ नवम्बर २०२०वियना में यहूदी धर्म स्थल के पास हुए आतंकी हमले में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. एक पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. ऑस्ट्रियाई अधिकारियों ने बताया कि एक हमलावर मारा गया है जबकि दूसरा अब भी पकड़ से बाहर है. मंगलवार को आंतरिक मंत्री कार्ल नेहमर ने पत्रकारों से कहा, "कई सालों बाद ऑस्ट्रिया ने सबसे कठिन दिन देखा है." उन्होंने लोगों से घरों के भीतर रहने का आग्रह किया है. वियना के मेयर मिषाएल लुडविग ने बताया कि हमलावर विस्फोटक से बंधी बेल्ट नहीं पहने हुआ था, जैसा कि पहले की रिपोर्टों में बताया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वह एक डमी बेल्ट पहने हुआ था और इसकी भी जांच जारी है.
हथियारों से लैस आतंकी
लुडविग ने ओआरएफ ब्रॉडकास्टर को बताया कि आतंकी के पास एक लंबी बंदूक, एक पिस्टल और चाकू था. पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही लुडविग ने बताया कि एक जख्मी महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक पुलिस का अधिकारी भी है.
चांसलर सेबास्टियन कुर्त्स ने कहा है कि हमलावरों ने अपनी तैयारी "बहुत पेशेवर" तरीके से की थी और वे अच्छी तरह से सशस्त्र थे. कुर्त्स ने कहा है कि हमला निश्चित रूप से आतंकी हमला था लेकिन हमले के पीछे का मकसद अब तक साफ नहीं हो पाया है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे (यूरोपीय समय) कई संदिग्धों ने राइफलों के साथ मध्य वियना के साइटनस्टेटनगासे के पास अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की घटना छह अलग-अलग जगहों पर हुई. पुलिस ने सभी लोगों को से मध्य वियना के इलाके को खाली कराया और उसके बाद लोगों से घरों में ही रहने को कहा. पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से जल्द से जल्द इलाके को खाली करने और वहां से हटने को कहा.
ओरआरएफ की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग हमले के बाद बार और रेस्तरां में फंसे हुए थे उन्हें मंगलवार की सुबह को घर जाने को कहा गया. एक रेस्तरां के मालिक ने बताया, "हमने गोलियां की आवाज सुनी और हमसे कहा गया लाइट बंद कर दो, दरवाजा बंद कर दो."
डीडब्ल्यू के संवाददाता स्टीव चाड ने वियना से अपनी रिपोर्ट में बताया, "इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और पुलिस लोगों को चेतावनी दे रही है कि हमलावर अब भी फरार है और इसलिए उनकी खोज का दायरा बड़े इलाके तक जाता है."
विश्व के नेताओं ने की निंदा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने इस हमले की निंदा की है और कहा, "हम फ्रांसीसी लोग, ऑस्ट्रियाई लोगों के सदमे और दुख को साझा करते हैं." उन्होंने अपना ट्वीट फ्रेंच और जर्मन भाषा में किया और लिखा, "यह हमारा यूरोप है. हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे मुकाबला कर रहे. हम कुछ भी समर्पण नहीं करेंगे." फ्रांस आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट है और एक शिक्षक की गेला रेतकर कर हत्या करने के बाद फ्रांस ने आतंकवाद पर अपना रुख कड़ा कर लिया है.
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने भी ट्विटर के जरिए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा, "भयभीत, परेशान करने वाली खबरें आज शाम हम तक आ रही हैं. कठिन समय में हमारी प्रार्थना घायलों और पीड़ितों के साथ है. हमें उस घृणा को जगह नहीं देनी चाहिए जो हमारे समाजों को विभाजित करने के उद्देश्य से है."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा, "वियना में हुए भयावह आतंकी हमले से मैं स्तब्ध हूं. यूके के लोग ऑस्ट्रिया के साथ आतंक के खिलाफ इस जंग में खड़े हैं."
वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने वियना में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
एए/सीके (डीपीए, एएफपी, एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore