1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए साल पर जर्मन चांसलर मैर्केल ने दिया संदेश

३१ दिसम्बर २०१९

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने अपने संदेश में जलवायु परिवर्तन पर खास चिंता जताई. उन्होंने ये भी कहा कि चांसलर के तौर पर ये उनका आखिरी कार्यकाल है. साथ ही उन्होंने डिजिटाइजेशन से नौकरियों के खतरे पर चिंता जताई.

https://p.dw.com/p/3VX0T
Angela Merkel Neujahrsansprache SPERRFRIST
तस्वीर: Reuters/M. Tantussi

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने नए साल के मौके पर दिए अपने संदेश में कहा है कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए. मैर्केल ने कहा कि 2020 में विश्वास करने के बहुत सारे कारण हैं. उन्होंने डिजिटाइजेशन से लोगों की नौकरियों पर पड़ने वाले असर पर भी चिंता जताई.

लेकिन इस संबोधन में मैर्केल की मुख्य चिंता जलवायु परिवर्तन पर थी. उन्होंने कहा, "पृथ्वी का गर्म होना एक असलियत है. यह डरावना है. और ये मनुष्यों की वजह से ही हो रहा है. इसलिए हमें इसे रोकने के हरसंभव कदम उठाने चाहिए. इसे अभी भी रोका जा सकता है." मैर्केल ने कहा कि जर्मनी ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए एक नए कानून पर सहमति जताई है. उसके पीछे यही सिद्धांत है कि जलवायु परिवर्तन को रोका जाए. इस कानून में ट्रांसपोर्ट और हीटिंग सिस्टम पर कार्बन डाई ऑक्साइड प्राइसिंग लागू की गई है. साथ ही लंबी दूरी के रेल टिकट पर टैक्स कम किया गया है.

Symbolbild Klima 2019
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/B. Zawrzel

उन्होंने इन कानूनों की दोनों तरफ से हो रही आलोचना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि उनके ऊपर इन कानूनों का बोझ डाला जा रहा है. वहीं कई लोगों को लगता है कि अभी और प्रयास किए जाने की जरूरत है. इसे एक जरूरी फ्रेमवर्क मुहैया करवाने का कदम बताते हुए मैर्केल ने कहा, "मैं 65 साल की हूं. मैं उम्र के ऐसे पड़ाव पर हूं कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को में निजी रूप से महसूस नहीं कर पाउंगी जो राजनेताओं के कोई कदम ना उठाने की वजह से आएंगे. इन सारे प्रभावों को हमारी आने वाली पीढ़ियां महसूस करेंगी. इसलिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा रही हूं जिससे जर्मनी जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक रूप से लड़ सके."

यूरोपीय संघ के नए कार्यकारी आयोग की भी यही प्राथमिकता है. जर्मनी के पास 2020 के दूसरे हिस्से में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष का पद आएगा. मैर्केल ने कहा, "यूरोप को विश्व में अपनी आवाज ज्यादा ताकत से रखनी चाहिए." उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की अध्यक्षता के दौरान जर्मनी ऐसा करने की कोशिश करेगा. इसके लिए उन्होंने चीनी और अफ्रीकी नेताओं से मिलने की बात भी कही.

Symbolbild Klima 2019
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/B. Zawrzel

मैर्केल ने कहा कि चांसलर के रूप में यह उनका आखिरी कार्यकाल है. इस साल भी पिछले साल की ही तरह मैर्केल ने अपने गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं की. यह भी तय नहीं है कि उनकी पार्टी सीडीयू और एसपीडी के बीच यह गठबंधन 2021 के संसदीय चुनावों तक टिक पाएगा. मैर्केल ने कहा, "हमारे देश के सभी लोग घृणा के खिलाफ हैं, हिंसा के खिलाफ हैं, नस्लवाद के खिलाफ और यहूदीविरोध के खिलाफ हैं." मैर्केल ने स्थानीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई. इसी साल मैर्केल की पार्टी के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई थी. इस नेता ने 2015 में मैर्केल के शरणार्थियों को शरण देने के कदम का स्वागत किया था. उनकी हत्या का संदेह धुर दक्षिणपंथी लोगों पर जताया जाता है.

आरएस/आरपी (एपी, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore