1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जो बाइडेन का वैश्विक मंच पर अमेरिका के लौटने का ऐलान

५ फ़रवरी २०२१

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले राजनयिक संबोधन में देश की विदेश नीति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने वैश्विक मंच पर राष्ट्रपति के तौर पर "अमेरिका इज बैक" का ऐलान किया.

https://p.dw.com/p/3ouSq
तस्वीर: Saul Loeb/AFP/Getty Images

बाइडेन ने अपने पूर्ववर्ती डॉनल्ड ट्रंप की बेढंग विदेश नीति के बाद एक नए युग का वादा किया है. गुरुवार को वे विदेश विभाग पहुंचे और अपनी सरकार की विदेश नीति के बारे में पहला संबोधन दिया. बाइडेन ने अपने भाषण में चीन और रूस के प्रति आक्रामक दृष्टिकोण का संकेत दिया तो वहीं म्यांमार की सेना से सैन्य शासन खत्म करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने यमन पर सऊदी हमलों का समर्थन बंद करने की घोषणा की है. 

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य अभियानों के लिए अपना समर्थन वापस ले रहा है. उन्होंने कहा कि छह साल का युद्ध "समाप्त होना चाहिए" लेकिन जोर देकर कहा कि अमेरिका अपने पुराने सहयोगी सऊदी अरब का समर्थन करना जारी रखेगा. बाइडेन ने चीन और रूस के प्रति अपने भाषण में कहा, "अमेरिकी नेतृत्व को इस बढ़ती तानाशाही से सामने करना होगा, जिसमें चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षा और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने और उसे बाधित करने का रूस का संकल्प शामिल है. हमें चुनौतियों का सामना करना होगा जिनमें महामारी, जलवायु संकट और परमाणु प्रसार शामिल हैं."

ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान टैरिफ बढ़ाए थे, जिसके चलते अमेरिका को एशियाई और यूरोपीय नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा था और वैश्विक गठबंधन को नुकसान भी पहुंचा था. ट्रंप ने कुछ देशों में सत्तावाद को पीछे धकेलने के लिए बहुत ही कम काम किया था. 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हिंसा के बाद वैश्विक नेताओं जिनमें सहयोगी और प्रतिद्वंद्वी शामिल थे, उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र के स्वास्थ्य के बारे में संदेह व्यक्त किया था. कैपिटल हिल पर हुई हिंसा के लिए ट्रंप पर अपने समर्थकों को भड़काने का आरोप लगा है और गुरुवार को बाइडेन का भाषण एक तरह की हुंकार भरने की कोशिश थी उन शंकाओं को दूर करने और अमेरिकियों को अपने देश के मूल्यों के प्रति समझाने के लिए. 
    
बाइडेन ने कहा, "हम कूटनीति में सिर्फ इसलिए निवेश नहीं करते हैं क्योंकि निवेश करना है बल्कि यह दुनिया के लिए सही है और हम ऐसा करते हैं. हम ऐसा शांति, सुरक्षा और खुशहाली के साथ जीने के लिए करते हैं. हम अपने हित के लिए भी ऐसा करते हैं." वैश्विक गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा, "अमेरिकी गठबंधन हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है और कूटनीति के साथ अग्रणी होने का मतलब है कि हमारे सहयोगियों और प्रमुख साझेदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक बार फिर चलना है."

अमेरिका ने यमन पर सऊदी हमलों का समर्थन बंद किया 

इसी के साथ बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य अभियानों के लिए अपना समर्थन वापस ले रहा है. बाइडेन के मुताबिक छह साल से जारी युद्ध को समाप्त होना चाहिए लेकिन जोर देकर कहा कि अमेरिका अपने पुराने सहयोगी सऊदी अरब का समर्थन करना जारी रखेगा. बाइडेन ने कहा, "यमन में युद्ध ने मानवीय और सामरिक तबाही मचाई है और हम यमन में युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी कूटनीति को आगे बढ़ा रहे हैं." उन्होंने कहा,"इस युद्ध में हम यमन में हथियारों की बिक्री समेत सभी अमेरिकी सहयोग को बंद कर रहे हैं." यमन में युद्ध के कारण लाखों लोग भूख से मर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन दुनिया की सबसे खराब मानवीय संकट के दौर से गुजर रहा है. 

सेना वापसी और शरणार्थी संकट पर बाइडेन 

अपने इस पहले संबोधन में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि जर्मनी में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की वापसी नहीं होगी. पिछले साल ट्रंप ने जर्मनी में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की संख्या 9,500 कम करने की घोषणा की थी. बाइडेन ने अब उस फैसले को पलट दिया है और कहा है कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन वैश्विक सैन्य तैनाती की समीक्षा करेंगे और तब तक सैन्य वापसी नहीं होगी. जर्मनी में करीब 34,500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं और ट्रंप ने इसे घटाने की घोषणा की थी. ट्रंप का मानना था कि जर्मनी का रक्षा बजट बहुत कम है. 

साथ ही बाइडेन अमेरिका आने वाले शरणार्थियों की संख्या आने वाले साल में बढ़ाना चाहते हैं. ट्रंप के दौर में अमेरिका आने वाले शरणार्थियों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की गई थी. अब बाइडेन इसे बढ़ाकर हर साल 1,25,000 करना चाहते हैं. ट्रंप ने शरणार्थियों को सुरक्षा के लिए खतरा और संसाधनों पर बोझ की तरह बताया था.

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें