1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

अल कायदा ने दी भारत में आत्मघाती हमले की धमकी

आमिर अंसारी
८ जून २०२२

आतंकी संगठन अल कायदा ने एक बयान जारी कर दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में धमाके की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/4COXK
फाइल तस्वीर
फाइल तस्वीरतस्वीर: Reuters

आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है. संगठन ने एक बयान जारी कर दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में धमाके की धमकी दी है. बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और पार्टी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद ये धमकी आई है.

उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठन अल कायदा (एक्यूआईएस) ने भारत को लेकर धमकी वाले बयान जारी करते हुए कहा है कि वह "पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ने" के लिए गुजरात, यूपी, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमला करेगा. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि धमकी वाला बयान 6 जून का है और यह ऑनलाइन मंचों पर जारी किया गया है. धमकी भरे बयान में कहा गया, "भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए."

अरब देशों के विरोध के बाद बीजेपी ने नुपूर शर्मा को निलंबित किया

आत्मघाती हमले की धमकी

अल कायदा ने अपने बयान में आगे कहा, "हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं और हम अपने और अपने बच्चों के शरीर पर विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों की श्रेणी को उड़ा दिया जाए जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं." बयान में कहा गया, "वे न तो अपने घरों में और न ही सेना की छावनियों में छिप सकते हैं. अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं लिए तो हमारी मांएं हमारा मुंह न देख पाएं."

अल कायदा ने जो धमकी वाला बयान जारी किया है उसमें उस टीवी डिबेट का स्पष्ट जिक्र है जिसमें पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. बयान में दावा किया गया है कि "दुनिया भर के मुसलमानों के दिलों से खून बह रहा है और वह बदला और प्रतिशोध की भावनाओं से भरा है."

धमकी में "भारत पर कब्जा करने वाले हिंदुत्व आतंकवादियों" का उल्लेख किया गया है और उसमें कहा गया है, "हम अपने पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ेंगे, हम दूसरों से अपने पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का आग्रह करेंगे."

इससे पहले अप्रैल महीने में अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर वीडियो संदेश जारी किया था. उस वीडियो में जवाहिरी ने उपमहाद्वीप के लोगों को "भारत के हिंदू लोकतंत्र" की चाल से बचने की सलाह दी थी, जो उसके अनुसार मुसलमानों पर उत्पीड़न के एक उपकरण के अलावा और कुछ नहीं है.

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर कई देशों ने अपना आधिकारिक विरोध भारत के सामने दर्ज कराया है. भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान देने वाले दोनों नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर कार्रवाई की है.

अल कायदा की धमकी को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई टिप्पणी अब तक नहीं आई है.