1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

90 साल की महिला ने पुलिस को दिया ग्रेनेड बम

७ सितम्बर २०१८

जर्मनी के शहर लेवरकूजन के पुलिस स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 90 वर्षीय महिला बम लेकर पुलिस स्टेशन में घुस गई. महिला को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जो बम उसके हाथ में है वह एक जीवित बम है.

https://p.dw.com/p/34VMW
Russische Weltkriegsgranate legt Wachbetrieb lahm
तस्वीर: Polizei NRW

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति इस ग्रेनेड को साल 1943 में दूसरे विश्वयुद्ध से लाए थे. उन्होंने बताया, "उस वक्त से ही ये ग्रेनेड मेरे घर की एक मेज पर था. पति की मौत के बाद मेरे पास इसे रखने का कोई कारण नहीं था. इसलिए मैंने इसे पुलिस को देने का फैसला लिया." बम के मिलते ही पुलिस स्टेशन को खाली करा दिया गया और आसपास की सड़कें भी दो घंटे तक बंद कर दी गईं. बम निरोधक दस्ते ने दो घंटे की मेहनत के बाद इसे बेकार किया. 

पुलिस के मुताबिक यह बम इटली में बना हो सकता है. इसका मॉडल सोवियत ग्रेनेड के जैसे बताया जा रहा है. देश में अब भी निर्माण कार्यों या दूसरी जगहों से द्वीतीय विश्वयुद्ध के बम, ग्रेनेड या हथियार मिलते रहते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रिया घूमने आई एक अमेरिकी महिला को हाइकिंग के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा एक बम का गोला मिला था. जिसे यात्रा की निशानी समझकर महिला अपने साथ एयरपोर्ट ले कर चली गई. बाद में सुरक्षा जांच के दौरान उसे रोका गया.

इस घटना के बाद लेवरकूजन पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी के पास कुछ भी ऐसा सामान है तो उससे स्वयं निपटने की बजाय पुलिस या विशेषज्ञों को सूचित किया जाए.

एए/एनआर (डीपीए)