1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

3 इडियट्स पर विधु विनोद ने माफ़ी मांगी

२ जनवरी २०१०

विवादों में फंसी बॉलीवुड फ़िल्म थ्री इडियट्स के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपने बर्ताव के लिए माफ़ी मांगी है. पहली जनवरी को वह फ़िल्म की क्रेडिट के मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर मीडिया पर भड़क उठे थे.

https://p.dw.com/p/LIjk
सफलता और विवादतस्वीर: AP

लेकन शनिवार को उन्हें अपनी ही हरकत नागवार लगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे सच में लगता है कि यह बेवकूफ़ाना हरकत थी. मुझे आप लोगों ने उत्तेजित कर दिया लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह अच्छा नहीं था. मैंने जो कुछ भी किया वह ठीक नहीं था और मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूं."

नोएडा में फ़िल्म थ्री इडियट्स की पब्लिसिटी के वक्त शुक्रवार को उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब एक संवाददाता ने कहा कि फ़िल्म की कहानी चेतन आनंद की किताब से मिलती है. इस पर विधु विनोद चोपड़ा ने पूछा कि क्या आपने किताब पढ़ी है, रिपोर्टर ने कहा, नहीं. इसके बाद चोपड़ा भड़क गए और कहा, "शट अप."

Aamir Khan Bollywood Akteur
फ़िल्म में आमिर ख़ानतस्वीर: AP

उनकी इस हरकत के बाद मीडिया नाराज़ हो गया. फ़िल्म के अभिनेता आमिर ख़ान भी वहां मौजूद थे. उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की और कहा कि चोपड़ा को माफ़ी मांगनी चाहिए. लेकिन चोपड़ा इसके लिए तैयार नहीं हुए.

बाद में विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि टेलीविज़न पर इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनका बर्ताव ठीक नहीं था. और अब वह अपने किए के लिए माफ़ी मांगते हैं.

उन्होंने कहा कि उस प्रेस कांफ्रेंस से ठीक पहले वह कैंसर से पीड़ित बच्चों से मिले थे. चोपड़ा ने कहा, "इसके बाद मैं बेहद भावुक था. पर जब रिपोर्टर ने राजकुमार हीरानी और स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी के बारे में चेतन भगत को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए, तो मैं अपने ग़ुस्से पर क़ाबू नहीं रख पाया. लेकिन मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैंने ऐसा किया. मैं आगे अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखने की कोशिश करूंगा."

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चेतन भगत के साथ मामले को निपटाना चाहेंगे, विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर ग़ुस्से में आ गए. उन्होंने कहा कि वह ज़िन्दगी भर उसका चेहरा नहीं देखना चाहेंगे. उसने सारी चीज़ें बेहद ख़राब भावना से की हैं.

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब फ़ाइव प्वाइंट समवन के लेखक चेतन भगत ने फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें पूरा क्रेडिट नहीं दिया गया है. फ़िल्म की कहानी उनके इसी उपन्यास पर आधारित बताई जाती है.

फ़िल्म के हीरो आमिर ख़ान का कहना है कि चेतन भगत सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं और फ़िल्म की कहानी के लेखक अभिजात जोशी का श्रेय ख़ुद लेना चाहते हैं. इसके जवाब में चेतन भगत ने आमिर ख़ान और फ़िल्म निर्माताओं को असभ्य नागरिक बता दिया और कहा कि वे ख़ुद को बेवकूफ़ बना रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे