1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

26/11 हमले की अमेरिकी सुनवाई में 4 और आरोपी

२६ अप्रैल २०११

अमेरिकी अभियोजकों ने मुंबई हमलों की सुनवाई में चार और पाकिस्तानी नागरिकों को साजिश रचने वालों में शामिल किया है. इन लोगों ने लश्कर ए तैयबा की तरफ से इन हमलो को अंजाम देने की योजना बनाई.

https://p.dw.com/p/113tA
तस्वीर: AP

सोमवार को शिकागो की अदालत में संघीय अभियोजकों की तरफ से दाखिल दूसरे आरोप पत्र में इन चारों की पहचान साजिद मीर, मजहर इकबाल, अबू कहाफा और मेजर इकबाल के रूप में बताई गई है. आरोप पत्र में एक अनाम शख्स का भी जिक्र है जिसे 'लश्कर सदस्य डी' कहा गया है. ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. इन चारों का जिक्र पहले दायर आरोप पत्र में भी था लेकिन तब उनके नाम जाहिर नहीं किए गए. उस आरोप पत्र में पाकिस्तानी अमेरिकी डेविड हेडली और पाकिस्तानी कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा का नाम था. मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी थे.

लश्कर ए तैयबा की तैयारी

आरोप पत्र के अनुसार साजिद मीर लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है और वो संगठन से जुड़े बाकी लोगों की निगरानी करता था. हेडली से भी उसी ने काम लिया. इसके अलावा बाकी लोगों को भी लश्कर ए तैयबा की तरफ से हमले और हमले की तैयारी के लिए निर्देश देने की जिम्मेदारी साजिद की ही थी. अबू कहाफा भी लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था और उसने दूसरे लोगों को आतंकी हमलों की ट्रेनिंग दी. मजहर इकबाल औऱ लश्कर सदस्य डी लश्कर के कमांडर थे. इनके अलावा मेजर इकबाल नाम के एक शख्स का भी जिक्र है. संघीय अभियोकजकों के मुताबिक इस शख्स ने हमले की योजना बनाने और उसके लिए पैसा जुटाने के काम में सहयोग दिया.

Zeichnung Gericht David Coleman Headley vor Richter Harry Leineweber
तस्वीर: AP

इन लोगों पर लगाए गए आरोपों के मुताबिक साजिद मीर, अबू कहाफा और मजहर इकबल ने हेडली, लश्कर सदस्य डी और कुछ दूसरे जाने, अनजाने लोगों के साथ मिल कर हमले की साजिश रची. साजिश में हमले का सामान कहां से आएगा, कैसे हमलावरों तक पहुंचेगा, विस्फोटकों से धमाका कराना, दूसरे घातक हथियारो का इस्तेमाल, सार्वजनिक जगहों की जानकारी, सरकारी दफ्तर, सार्वजनिक परिवहन तंत्र और भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़े अहम ठिकाने इन सबके बारे में तैयारी शामिल है.

तबाही मचाना था मकसद

इन लोगों की कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना, उन्हें गंभीर रूप से घायल करना और इस तरह से तबाही लाना कि मुंबई और देश को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक नुकसान हो. आरोप पत्र के मुताबिक हेडली अमेरिकी नागरिक है और उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया. कोर्ट के दस्तावेजों से पता चलता है कि फरवरी 2009 में अब्दुर रहमान हाशिम सैयद नाम का एक शख्स हेडली को लश्कर के आतंकी इलियास कश्मीरी से मिलाने पाकिस्तान के वजीरिस्तान में ले गया. इस मुलाकात के दौरान कश्मीरी ने इस बात के संकेत दिए कि उसने हेडली के बनाए कोपनहेगन के विडियो देखे हैं. उसने यह भी कहा कि वो पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून छापने के कारण डेनमार्क के एक अखबार पर ट्रक बम से हमला करना चाहते हैं. इलियास ने ये भी कहा कि वो हमले के लिए जितने लोगों की जरूरत होगी दे देगा और इसमें लश्कर की भागीदारी जरूरी नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें