1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

206 पर ऑल आउट न्यूजीलैंड

२५ फ़रवरी २०११

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से ढह गई. हालत ऐसी हो गई कि 30 ओवर में उनके 7 विकेट गिर गए. पूरी टीम 206 रन बना कर आउट हो गई.

https://p.dw.com/p/10PDm
तस्वीर: picture alliance/empics

ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट की गेंदों ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया. उन्होंने मैक्कुलम, टेलर और स्टाइरिस के विकेट लिए. केन्या को आसानी से हराने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए कमजोर साबित हुए. सात खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही नाथान मैक्कुलम 40 का आंकड़ा पार कर सके. 52 रनों के निजी स्कोर पर नाथान जॉन्सन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए.

गुप्टिल और ब्रेंडन मैक्कुलम पारी की शुरुआत करने आए. वॉटसन ने गुप्टिल को 10 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं टेट की गेंद पर ब्रेंडन 16 रनों पर कैच आउट हुए.

रेडर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह 25 रनों से आगे नहीं बढ़ सके. इसके बाद टेलर, फ्रैंकलिन, स्टाइरिस सस्ते में आउट हो गए. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 58 रन ही था और छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जेएम हाऊ आए लेकिन वह भी 22 रनों के निजी स्कोर पर स्मिथ के हाथों आउट हुए.

डेनियल विटोरी ने 44 रनों का योगदान दिया लेकिन वह ली की गेंद पर हेडिन के हाथों लपक लिए गए. न्यूजीलैंड 50 ओवर भी पूरे नहीं कर सका. 46 वें ओवर में टीम ऑलआउट हो गई.

रिपोर्टः आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी