1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2011 वर्ल्ड कप का उदघाटन बांग्लादेश में

३ सितम्बर २००९

आईसीसी ने घोषणा की है कि 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का उदघाटन बांग्लादेश में 17 फ़रवरी को होगा. आईसीसी के मुताबिक़ पहला मैच 19 फ़रवरी को बांग्लादेश में ही खेला जाएगा. मैचों की तारीखों की घोषणा अगले कुछ महीनों में होगी.

https://p.dw.com/p/JO3z
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश कर रहे हैं मेज़बानी

इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि उदघाटन समारोह और पहला मैच बांग्लादेश में 19 फ़रवरी को होगा. हालांकि वर्ल्ड कप मैचों का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है और इस बारे में घोषणा 9 नवंबर को की जाएगी. सेंट्रल ऑरगेनाइज़िंग कमेटी (सीओसी) की बुधवार को एक बैठक में उदघाटन कार्यक्रम में फेरबदल किया गया.

Pakistanische Spieler im Freudentaumel
पाकिस्तान से मेज़बानी छिनीतस्वीर: AP

आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में आयोजित किया जाना है. जिन मैदानों पर मैच कराए जाने का प्रस्ताव है उनका सीओसी अधिकारी अक्टूबर/नवंबर में दौरा करेंगे. टूर्नामेंट डायरेक्टर रत्नाकर शेट्टी का कहना है कि ऑरगेनाइज़िंग कमेटी वर्ल्ड कप के आयोजन को सफल बनाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है. रत्नाकर शेट्टी के मुताबिक़ मेज़बान देशों और आईसीसी अधिकारी बढ़िया तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.

बुधवार को हुई बैठक में आईसीसी के उपाध्यक्ष शरद पवार, आईसीसी के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव हारुन लोरगाट और तीनों मेज़बान देशों के प्रतिनिधि शामिल थे.

पहले तय हुए कार्यक्रम के मुताबिक़ पाकिस्तान को भी 2011 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी करनी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी छीन ली गई थी. हाल ही में पाकिस्तान और आईसीसी में समझौता हुआ था कि पाकिस्तान सीओसी की बैठकों में हिस्सा नहीं लेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे