1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

उत्तर प्रदेश में शादी की रस्म लील गई 13 को

१७ फ़रवरी २०२२

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर रात एक हल्दी रस्म के दौरान कुएं में डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/478uG
तस्वीर: Mohd Zakir/Hindustan Times/imago images

कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में शादी समारोह के दौरान दुर्घटनावश कुएं में गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. ये महिलाएं हल्दी रस्म के लिए जमा हुईं थीं और कुएं के ऊपर रखे स्लैब पर खड़ीं थीं. इसी दौरान वह स्लैब टूट गया और महिलाएं कुएं में जा गिरीं.

शादी की रस्म के लिए जमा हुए लोग अचानक हुए हादसे से बदवास हो गए. शादी वाले घर में अचानक मातम फैल गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. कुशीनगर के नौरंगिया गांव में किसी तरह से स्थानीय लोगों ने कुएं में गिरे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अधिकारियों के मुताबिक शादी में महिलाएं और बच्चे एक पुराने कुएं को ढके स्लैब पर बैठे थे. स्लैब भारी वजन के कारण टूट गया और उसके ऊपर बैठे लोग कुएं में गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है.  इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है."

दूसरी ओर हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे ऐलान किया गया है. पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी, वहीं जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता का ऐलान किया गया है. पुलिस ने कुएं में और शव होने की आशंकाओं से इनकार नहीं किया है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी