1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

10 का दम दिखाने के लिए खेलेगी जर्मन टीम

११ अक्टूबर २०११

जर्मनी और बेल्जियम के क्वालिफाइंग मैच से पहले जर्मन कोच योआखिम लोएव 10 मैचों में दसवीं जीत की कोशिश कर रहे हैं तो बेल्जियन कोच गियोर्गेस लीकेंस ने कहा है कि जर्मनी को रोकने के लिए उनके खिलाड़ियों को दमखम दिखाना होगा.

https://p.dw.com/p/12pB9
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आज ड्युसेलडॉर्फ में बेल्जियम के खिलाफ जर्मनी का अंतिम क्वालिफिकेशन मैच जर्मन राष्ट्रीय टीम का 853वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. उनमें से 492 में उसकी जीत हुई है और 187 में हार. 173 मैच अनिर्णीत रहे हैं. इन मैचों में जर्मनी ने 1904 गोल किए हैं जबकि विपक्षी टीमों ने उस पर 1011 गोल किए हैं.

51 वर्षीय जर्मन कोच लोएव के लिए कोच के रूप में यह 73वां मैच है. तुर्की के खिलाफ पिछले खेल में 3-1 की जीत लोएव की कोच के रूप में 50 वीं जीत थी. जिन 73 मैचों में उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व किया है उनमें से 10 में टीम की हार हुई है और 12 बिना किसी फैसले के रहे हैं.

जर्मनी और बेल्जियम के बीच यह 25वां मैच है. अब तक हुए 24 मैचों में जर्मन टीम 19 बार जीती है, चार बार बेल्जियम की जीत हुई है, जबकि सिर्फ एक मैच बराबर रहा है. बेल्जियम के खिलाफ जर्मनी का पहला मैच ब्रसेल्स में 3 सितंबर को हुआ था. मीरोस्लाव क्लोजे के गोल से जर्मनी 1-0 से जीता.

NO FLASH Euro 2012 Stadion Kiew
कीव के इसी स्टेडियम में होगा यूरो 2012 का फाइनल मुकाबलातस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मनी ने यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में अपने ग्रुप में अब तक 9 मैच खेले हैं और वह उन सभी में विजयी रहा है. अगर वह आज जीत जाता है तो यह 10 खेलों में उसकी दसवीं जीत होगी. अब तक किसी जर्मन टीम को क्वालिफाइंग राउंड में इस तरह की सफलता नहीं मिली है. 1967 से उसने यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग के लिए 83 मैच खेले हैं जिनमें से 59 में उसकी जीत हुई है, सात में हार और 17 बराबर रहे.

ड्युसेलडॉर्फ में 24वीं बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. अब तक इस मैदान पर जर्मन टीम 13 बार जीती है, पांच बार हारी है और पांच मैच बराबर रहे हैं. पिछला मैच फरवरी 2009 में नॉर्वे के खिलाफ हुआ जिसमें जर्मन टीम 1-0 से हार गई थी.

जर्मन टीम में खेलने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों में मीरोस्लाव क्लोजे हैं जो अपना 113वां मैच खेलेंगे जबकि लुकास पोडोल्स्की 94वां और बास्टियान श्वाइनश्टाइगर 91वां मैच खेल रहे हैं. अब तक जर्मन टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड लोथर माथेउस का है, जिंहोने 150 मैच खेले हैं.

जर्मन टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने रिकॉर्ड गैर्ड मुइलर का है जिंहोंने 62 मैचों में 68 गोल किए हैं. वर्तामन टीम में क्लोजे ने अब तक 62 गोल किए हैं और वह मुइलर के रिकॉर्ड से छह गोल पीछे हैं. पोडोल्स्की ने 93 मैचों में 43 गोल किए हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें