1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हैदराबाद एनकाउंटर पर बंटा सोशल मीडिया

श्रेया बहुगुणा
६ दिसम्बर २०१९

हैदराबाद एनकाउंटर पर देशभर के लोगों की राय बंटी नजर आई. कुछ लोगों ने बलात्कार के आरोपों को मुठभेड़ में मारने के लिए हैदराबाद पुलिस को बधाई दी, तो कुछ ने पुलिस के तौर तरीके पर सवाल उठाए हैं.

https://p.dw.com/p/3UKHd
Polizei erschießt vier mutmaßliche Vergewaltiger in Indien Polizei
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kumar

हैदराबाद पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान संदिग्धों को अपराध की स्थिति की फिर से रचना करने के लिए घटनास्थल पर बजे ले जाया गया था. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन कर भागने की कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप दोनों तरफ से गोलियां चलीं. पुलिस के अनुसार गोलीबारी में चारों संदिग्ध मारे गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर नेताओं, समाजसेवियों, बुद्धिजीवीयों की अलग राय देखने को मिल रही है. कुछ ने इस घटना का स्वागत किया है,  तो वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

भारत में ट्वीटर पर #HyderabadHorror, #hyderabadpolice और #HyderabadMurder ये हैशटैग्स ट्रैंड कर रहे हैं. इसके जरिए ट्ववीटर पर लोग अपनी राय रख रहे हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लिखा, "बढ़िया काम  #hyderabadpolice, हम आपको सैल्यूट करते हैं "

अभिनेता ऋषि कपूर ने लिखा, "ब्रावो तेलंगाना पुलिस, बधाई"

बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, "हैदराबाद में एक महिला डाक्टर के रेप व मर्डर की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में फैला जन आक्रोश यह बहुत ही स्वाभाविक है. घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है तथा सरकार को चाहिए कि दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए."

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "आख़िर कानून से भागनेवाले... इंसाफ से कितनी दूर भागते.  ख़ुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली खुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने कि ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों. "

बीजेपी नेता शायना एनसी कहती हैं,  "मैं हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट करती हूं, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ तेजी से कदम उठाया. देश को अपनी बेटियों की रक्षा करने की जरूरत है. अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए."

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा, "मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देना चाहता हूं, और उस सरकार को भी जो पुलिस को पुलिस जैसा काम करने देते हैं. सबको बता देते हैं कि इस देश में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. ( डिस्क्लेमर - पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में तेजी से काम किया.) "

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने संस्कृत के श्लोक के जरिए अपनी बात कही और लिखा है जैसे को तैसा.

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने लिखा, "इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता "न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है, जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "हैदराबाद की घटना से लोगों में संतोष और खुशी है. ये चिंता का विषय है कि देश की कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास टूट चुका है. हम सब को मिलकर हमारी कानून व्यवस्था और जांच प्रणाली को मजबूत करना होगा ताकि लोग दोबारा इस व्यवस्था पर विश्वास करने लगे और हर पीड़ित को जल्द न्याय मिल पाए."

वहीं बीजेपी सासंद मेनका गांधी इस एनकाउंटर से खुश नहीं दिखाई दीं, और उनके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी न्यायपालिका का हवाला देते हुए ऐसी परंपरा पर सवाल उठाए.

संसद में बीजेपी नेता मेनका गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "उन आरोपियों को कानून के जरिए न्याय मिलना चाहिए था, जो हुआ वो खतरनाक हुआ, जो संगीन गुनाह उन लोगों ने किया उसके लिए उन्हें मौत की सजा मिलनी ही थी, लेकिन आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं."

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा, " ये गलत है और इसका साथ नहीं दिया जा सकता. पुलिस ने कानून हाथ में लेकर इसका मजाक उड़ाया है. मामले की जांच होनी चाहिए. कुछ लोग इस एनकाउंटर का साथ दे रहे हैं, इससे ये सही नहीं हो जाता. कुछ तो लिंचिंग को भी सही ठहराते हैं."

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रमुख और राज्यसभा सासंद कुमारी सैलजा ने कहा, "देश के नागरिकों को ये विश्वास होना चाहिए कि अपराधियों को न्यायपालिका के जरिए उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है."

हैदराबाद एनकाउंटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा,  "हम सभी अपराधियों के लिए फांसी चाहते थे, लेकिन न्यायपालिका के जरिए." वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हैदराबाद में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर का संज्ञान लिया, आयोग ने एनकाउंटर की जांच के आदेश भी दिए हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी