हिन्दू धर्म ने सम्मोहित कर लियाः जूलिया रॉबर्ट्स
१२ अगस्त २०१०42 साल की जूलिया रॉबर्ट्स का जन्म अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में हुआ है, जिसे बाइबल बेल्ट कहा जाता है. वह कैथोलिक मां और बैपटिस्ट पिता की संतान हैं. लेकिन हाल ही में एले पत्रिका में रॉबर्ट्स ने इस बात का खुलासा करके सबको चौंका दिया कि उन्होंने हिन्दू धर्म को अपना लिया.
इसके पीछे की वजह बताती हुई वह कहती हैं कि एक हिन्दू गुरु की तस्वीर से वह प्रभावित हो गईं. उनका कहना है, "मैं इस तस्वीर को देख कर हतप्रभ रह गई. मुझे नहीं पता कि वह कौन था. लेकिन मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. हमारी जिन्दगी में इस तरह से चीजें आती हैं. ये कोई बड़ी या विशाल चीजें नहीं, बल्कि कुछ अजीब सी चीजें होती हैं."
जूलिया रॉबर्ट्स की बात उनकी नई फिल्म से भी मेल खाती है. ईट प्रे लव में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो संतुष्टि के लिए इधर उधर जाती है. एलिजाबेथ गिलबर्ट की किताब पर आधारित इस फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स खाने के लिए इटली, अध्यात्म के लिए बाली और प्रेम के लिए भारत जाती है.
जूलिया रॉबर्ट्स से पहले मशहूर संगीत बैंड बीटल्स के जॉर्ड हैरिसन ने भी 1960 में हिन्दू धर्म अपनाया था.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः महेश झा