1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार से गुस्साए प्रशंसक,वेस्ट इंडीज की बस पर पथराव

४ मार्च २०११

वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में शर्मनाक हार से गुस्साए बांग्लादेश के प्रशंसको ने वेस्ट इंडीज की बस पर पथराव किया. पुलिस का दावा है कि प्रशंसक बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर पथराव करना चाहते थे. गलती से दूसरी बस पर पत्थर बरसाए.

https://p.dw.com/p/10TfG
तस्वीर: bdnews24.com

वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 58 रन पर ही सिमट गई जो उसके प्रशंसकों को बर्दाशत नहीं हुआ. विंडीज के हाथों बांग्लादेश को 9 विकेट की करारी हार मिली.

मैच के बाद जब खिलाड़ी वापस होटल जाने लगे तो प्रशंसकों ने टीम बस पर पथराव कर दिया. पथराव वेस्ट इंडीज की बस पर हुआ लेकिन पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश के खेलप्रेमी अपने ही खिलाड़ियों को निशाना बनाना चाहते थे. गलतफहमी में दूसरी टीम की बस पर पत्थर बरस गए.

Cricket Bangladesh gegen Neuseeland
तस्वीर: AP

ढाका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर इम्तियाज अहमद ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "खेलप्रेमियों ने सोचा कि यह बांग्लादेश की टीम की बस है और फिर उन्होंने पत्थर मारने शुरू कर दिए. बस की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है." वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने बस से ही ट्विटर पर संदेश भेजा कि खिलाड़ी बुरी तरह डरे हुए हैं.

वैसे बांग्लादेश फैन्स अपनी टीम के बेहद खराब प्रदर्शन से चिढ़े हुए हैं. बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 58 रन पर ही ढेर हो गई जो अब तक उसका सबसे कम स्कोर है. वर्ल्ड कप इतिहास में यह चौथा सबसे कम स्कोर है. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के सामने 19 ओवर से पहले ही बांग्लादेश की पारी ढह गई. इसके बाद से प्रशंसकों में भारी गुस्सा है.

टीम बस पर पथराव के दौरान क्रिस गेल ने ट्विटर मैसेज में लिखा, "यह बकवास है. वर्ल्ड कप में इतनी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था और फिर ऐसी घटना होती है. यह बड़ा मजाक है. हर खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए लेट गया. बांग्लादेश प्रशंसक हम पर पत्थर बरसाएंगे. यह तो बेहूदा बात है. आगे क्या होगा. क्या गोलियां चलेंगी." बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने इस घटना पर माफी मांगी है और कहा है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी