1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरभजन से सावधान: सरवन

२५ जून २००९

वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ रामनरेश सरवन को वनडे सीरीज़ से पहले ही हरभजन की फिरकी सता रही है. सरवन के मुताबिक हरभजन सिंह से कैरेबियाई टीम को सतर्क रहना होगा. चार मैचों की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला शुक्रवार को है.

https://p.dw.com/p/IbE5
वेस्ट इंडीज़ से पहला मैच शुक्रवार कोतस्वीर: AP

हरभजन सिंह को टीम इंडिया का एक अहम हथियार बताते हुए को कैरेबियाई बल्लेबाज़ रामनरेश सरवन ने अपनी टीम को उनसे सतर्क रहने की सलाह दी है. सरवन के मुताबिक चारों वनडे मुकाबलों में वेस्ट इंडीज़ को भज्जी से सावधान रहना ही होगा.

मध्यक्रम के भरोसेमंद कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने कहा, ''हमें उम्मीद हैं कि हम एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करेंगे. हाल के सालों में हमने सिंगल लेकर स्ट्राइक बदलने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन हरभजन सिंह भी एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं.''

185 वनडे मैचों में 207 विकेट झटक चुके भज्जी की तारीफ करते हुए सरवन ने कहा, ''हरभजन कई सालों से भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.'' सरवन और कैरेबियाई टीम की चिंताएं कैरेबियाई धरती पर भज्जी की बेहद कंजूस गेंदबाज़ी ने भी बढ़ाई है. हालांकि इशारों इशारों में सरवन ने यह भी साफ किया कि उनकी टीम को सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाज़ों की काट ढूंढनी ही होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार