1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुतिल को भरोसा, माल्या नया कॉन्ट्रैक्ट देंगे

७ अक्टूबर २०११

जापान में होने वाली फॉर्मूला वन रेस से पहले फोर्स इंडिया के आड्रियान सुतिल ने उसे अपने लिए एक खास जगह बताया है तो फोर्स इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट के मुद्दे पर उन्होंने टीम प्रमुख विजय माल्या में भरोसा जताया है.

https://p.dw.com/p/12nT2
तस्वीर: picture alliance/dpa

फोर्स इंडिया के साथ जर्मनी के ग्रेफेलफिंगर के रहने वाले सुतिल का कॉन्ट्रैक्ट इस साल समाप्त हो रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें अगले साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. टीम के भारतीय मालिक विजय माल्या ने कई बार कहा है कि वह 2012 के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सीजन खत्म होने के बाद बात करेंगे. सुजूका ग्रां प्री से पहले सुतिल ने कहा, "मैं समझता हूं कि हम दोनों ही तरफ ईमानदार रहेंगे और इसे अंत तक टालेंगे नहीं. इसकी वजह से मैं बहुत चिंता नहीं कर रहा हूं."

Adrian Sutil Formel 1 Team Force India Pilot
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

'फोर्स इंडिया में बड़ा हुआ'

28 वर्षीय सुतिल फोर्स इंडिया के लिए चौथा सीजन खेल रहे हैं और सीजन समाप्त होने से पांच रेस पहले 11वें स्थान पर हैं. खाली समय में पियानो बजाकर आराम करने वाले सुतिल अपनी टीम के बारे में कहते हैं, "मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है. मैं इस टीम के साथ फॉर्मूला वन में बड़ा हुआ हूं." फोर्स इंडिया में बने रहने की उम्मीद के बावजूद सुतिल को इस कारोबार के नियम पता है. वह कहते हैं, "यदि किसी का अब टीम में मेल नहीं बैठता, या किसी और का टीम में बेहतर मेल बैठता है, तो आपको जगह बनानी होती है. लेकिन यह मेरे हाथों में नहीं है."

आड्रियान सुतिल कहते हैं कि वह अपनी स्थिति बेहतर करना चाहते हैं, लेकिन इस समय फोर्स इंडिया से बेहतर टीम खोजना मुश्किल है. इस सीजन में अपने प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि शुरू में गाड़ी ठीक नहीं थी, लेकिन सिल्वरस्टोन के बाद से टीम लगातार आगे बढ़ी है. सुतिल का मानना है कि सीजन खत्म होने तक वह पिछले साल के मुकाबले अपने अंक बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. इस साल अब तक उनके 28 अंक हैं.

adrian sutil Formula One
तस्वीर: AP

विकल्पों का अभाव

इस समय फॉर्मूला वन ड्राइवरों के बाजार की जो स्थिति है वह आड्रियान सुतिल के बहुत विकल्प भी नहीं छोड़ती. वह साफ साफ कहते हैं कि इस समय और किसी टीम के साथ बातचीत नहीं चल रही है क्योंकि कोई जगह खाली नहीं है. ऐसा कहकर उन्होंने इन अफवाहों को भी खारिज कर दिया है वह विलियम्स टीम में जाना चाहते हैं. सुतिल कहते हैं, "कभी कभी आपको धीरज की जरूरत होती है."

सुजूका ग्रां प्री से सुतिल को बहुत उम्मीद है. अपने करियर की शुरुआत में वह जापान के फॉर्मूला 3 में ड्राइवर थे. उन्होंने अपना पहला घर भी वहीं खरीदा. जापान के साथ विशेष संबंधों के कारण उन्हें खुशी है कि इस साल सूनामी और परमाणु दुर्घटना जैसी विपदाओं के बावजूद फर्राटा रेस हो रही है. वह कहते हैं, "यह एक सही फैसला है."

सुजूका ट्रैक के बारे सुतिल का कहना है कि यह एक बहुत ही मुश्किल ट्रैक है जिसमें कई घुमाव हैं. वह कहते हैं कि दूसरे कई ड्राइवर भी हैं जिन्हे इस ट्रैक का अनुभव है.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें