1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया पर भड़का तुर्की

२४ जून २०१२

तुर्क लड़ाकू विमान पर सीरियाई सेना के हमले के बाद तुर्की ने आक्रमक रवैया अपनाया और कहा कि विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था. उस पर हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी. नाटो सदस्य मुद्दे पर बहस करेंगे.

https://p.dw.com/p/15KW6
तस्वीर: REUTERS

तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दावतोग्लु ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि विमान पर साफ तरीके से तुर्की के निशान बने हुए थे और वह सीरियाई वायु क्षेत्र में नहीं था. दावतोग्लू ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस घटना को औपचारिक तौर पर नाटो अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा. नाटो समझौते के आर्टिकल चार पर विचार किया जाएगा.

नाटो चार्टर में लिखे इस कानून में कहा गया है कि अगर किसी भी सदस्य देश को एक गैर नाटो देश से राजनीतिक या सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस हो, तो नाटो सदस्य आपस में बातचीत कर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. इस बीच सोमवार को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने सीरिया में मानवीय संकट और तुर्की के साथ हुई घटना पर बातचीत करने का फैसला किया है. इसके बाद तुर्की मंगलवार को नाटो सदस्यों की बैठक करेगा. नाटो के चार्टर में आर्टिकल पांच के मुताबिक खतरा महसूस करने पर जवाबी तौर पर सैन्य कार्रवाई की बात भी कही गई है लेकिन नाटो के किसी भी सदस्य ने अब तक इसका जिक्र नहीं किया है.

Syrien Flüchtlinge
तस्वीर: DW/G.Anderson

वहीं सीरिया के मुताबिक उसे ता नहीं चला कि विमान तुर्की का है. सीरिया का मित्र माने जाने वाले ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने तुर्की और सीरिया से अपील की है कि वह घटना को लेकर धीरज रखें. तुर्की विदेश मंत्री दावतोग्लू के साथ टेलीफोन पर बातचीत में अकबर सालेही ने उम्मीद जताई कि दोनों देश इस मुद्दे को शांतिपूर्वक तरीके से हल करेंगे और क्षेत्रीय स्थिरता को ध्यान में रखेंगे. सीरिया में असद सरकार की प्रदर्शनकारियों पर हिंसा के बावजूद ईरान ने उनका साथ दिया है.

पिछले एक साल से सीरिया में चल रही हिंसा का तुर्की ने हमेशा से विरोध किया है और इस साल मार्च में दोनों देशों के बीट कूटनीतिक संबंधों पर भी रोक लग गई. तुर्की सीरिया कि विरोधी फ्री सीरिया सेना को शरण दे रहा है और अपनी दक्षिणपूर्वी सीमा पर सीरिया से भाग रहे लोगों को शरण दे रहा है. लेकिन तुर्की का कहना है कि वह विरोधियों को हथियार नहीं दे रहा है.

लेकिन अब लड़ाकू विमान के मामले ने विवाद को और सुलगा दिया है. शुक्रवार शाम तुर्की का यह विमान अचानक लापता हो गया. अगले दिन सीरिया ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने एक अज्ञात विमान को मार गिराया है. सीरिया ने दावा किया कि विमान उसके वायु क्षेत्र में था और जमीन के करीब काफी तेजी से उड़ान भर रहा था. इस जानकारी के बाद दोनों देशों ने विमान के मलबे और लापता पायलटों की तलाश की. समुद्र में की गई तलाशी के बाद ही तुर्की ने रविवार को दावा किया है कि विमान अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में था.

एमजी/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी