1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे पुराना बोखुम

२१ अगस्त २००९

वैसे तो तीन क्लबों को मिलाकर आज के वीएफएल बोखुम की स्थापना सन 1938 में की गई, लेकिन इन तीन क्लबों में से एक, यानी वीएफ़एल बोखुम 1848 की स्थापना - जैसा कि उसका नाम कहता है - सन 1848 में की गई थी.

https://p.dw.com/p/JFqu
टीम के सितारे क्रिस्टोफ़ डाब्रोव्स्कीतस्वीर: picture-alliance / Defodi

इस लिहाज से इसे बुंडेसलीगा का सबसे पुराना क्लब कहा जा सकता है. क्लब के कुल 5 हज़ार सदस्य हैं, जिनमें से लगभग 2300 सदस्य फ़ुटबॉल विभाग में हैं. क्लब के स्टेडियम रेविरपावर स्टेडियम में 31,328 दर्शकों के लिए जगह है.

सन 1970 में बोखुम पहली बार बुंडेसलीगा में आया, और 21 साल तक वह अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा. उसके बाद से हर साल, या कभी-कभी हर दूसरे साल पहली और दूसरी लीग के बीच उसका आना-जाना जारी रहा.

इस दौरान वह दो बार - यानी 1996-97 और 2003-04 के सत्र में बुंडेसलीगा तालिका में पांचवें स्थान पर रहा, और इस तरह उसे यूरोप की उएफ़ा कप प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा मिला. पांच बार यह क्लब दूसरी लीग से बुंडेसलीगा में आ चुका है, जो अपने आप में एक रेकार्ड है. अभी तक उसे कोई महत्वपूर्ण पदक नहीं मिला है.

लेकिन इस क्लब के स्तेफ़ान कुन्त्ज़ को 1985-86 में और थोमास क्रिस्टियानसेन को 2002-03 में सबसे अधिक गोल दागने के पुरस्कार मिले.

बोखुम क्लब के कई मशहूर फ़ैन्स हैं. इनमें शामिल हैं जर्मनी के प्रसिद्ध गायक हैर्बर्ट ग्र्योनेमायर और नार्थराइन वेस्टफ़ालिया प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री वोल्फ़गांग क्लेमेंट.

पिछले सत्र में बोखुम बुंडेसलीगा तालिका में 14वें स्थान पर रहा. इस बार दो खेलों में एक हार व एक ड्रॉ के बाद वह 17वें स्थान पर है.

लेखक: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: एस जोशी